शिलॉन्ग में पहाड और प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है. विशेष रूप से यहां के झरने. आप यहां एलिफेंटा फॉल देख सकते हैं यह शिलांग शहर से करीब 12 किमी दूर 315 मीटर ऊंचा झरना है. ऐसे ही यहां स्वीट फॉल और नॉहकलिकई फॉल देखने लायक है. इन वॉटर फाल्स को देखकर आपको प्रकृति की सुंदरता के असली दर्शन होंगे.

शिलांग में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच यहां से यदि आप 56 किलोमीटर दूरी पर है चेरापूंजी. यदि बारिश ना हो रही हो या मौसम जरा भी ठीक है तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए. यह दुनिया का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है. यह बेहद खूबसूरत है कि यहां के रोमांचक नजारे आपके लिए सुखद यात्रा की स्मृति बन जाएंगे.