
शिलांग को पूर्व का का स्कॉटलैंड कहा जाता है. यहां वास्तुकला और खान-पान में ब्रिटिश कल्चर की झलक साफ नजर आती है. शिलांग में कई टूरिस्ट स्पॉट हैं. विशेष रूप से पार्क, वॉटर फाल के अलावा छोटी पहाड़ियां मन मोह लेंगे. इसके अलावा यहां बहुत सारी छोटी-छोटी चीजें हैं जो आपके लिए यादगार होंगी.