Sun. Apr 28th, 2024

Mohammed Shami Profile: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बने अर्जुन अवॉर्डी, जानिए कब से शुरू किया था क्रिकेट का सफर

Mohammed Shami Profile: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को अर्जुन अवॉर्डी बन गए हैं. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शमी को सम्मानित किया. 33 वर्षीय मोहम्मद शमी को 2023 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला, जिसमें उन्होंने भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में मदद की. शमी को पहले पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है और अब उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला है.

Mohammad Shami Arjuna Award: वर्ल्ड कप स्टार मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड? BCCI ने खेल मंत्री से की ये स्पेशल डिमांड - Mohammad Shami recommended for Arjuna award by BCCI World

मोहम्मद शमी अहमद है पूरा नाम

3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोह के सहसपुर गांव में मोहम्मद शमी का जन्म को हुआ था. उनका पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है. शमी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्होंने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है. शमी के पिता तौसीफ अली अहमद अपने समय में किसान और तेज गेंदबाज थे. मोहम्मद शमी के चार भाई-बहन हैं और वे सभी अपने शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन शमी ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने. 2005 में 15 साल की उम्र में शमी के पिता ने उनकी प्रतिभा को पहचान लिया, जिसके बाद शमी ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं और अपने पिता का सपना पूरा किया.

Mohammed Shami : शमी को मिलेगा वर्ल्ड कप प्रदर्शन का ईनाम, खास अवॉर्ड के लिए BCCI ने भेजा नाम mohammed shami names for arjuna award bcci suggest name to government - News Nation

2010 में शुरू किया था घरेलू क्रिकेट सफर

मोहम्मद शमी ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत अक्टूबर 2010 में की थी. शमी ने 2010-11 रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. इसके बाद, 10 फरवरी 2011 को, शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में पदार्पण किया. जहां उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए. 20 अक्टूबर 2010 को, शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया, जहां उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए.

2012 में भारतीय ए टीम के लिए चयन हुआ

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद शमी को 2012 में इंडिया ए टीम के लिए चुना गया. उन्होंने जून 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा के साथ 10वें विकेट के लिए 73 रनों की मैच विजयी साझेदारी की थी. इसके तुरंत बाद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिल गया.

कमाल के मोहम्‍मद शमी,वानखेड़े स्‍टेडियम पर दोहराया पिछले मैच का करिश्‍मा - World Cup semi final: Amazing Mohammed Shami, took a wicket in his very first over second time at Wankhede stadium

मोहम्मद शमी का करियर

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं. शमी ने 101 वनडे मैचों में 195 विकेट और 23 टी20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वहीं, आईपीएल में वह कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 110 मैच खेले हैं. इस बीच शमी ने 127 विकेट लिए हैं.

अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले 58वें क्रिकेटर

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 58वें क्रिकेटर हैं जिन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनमें 12 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं. दो साल बाद किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड मिला है. आखिरी बार शिखर धवन को यह पुरस्कार 2021 में मिला था. सलीम दुर्रानी अर्जुन पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्हें 1961 में सम्मानित किया गया था.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *