WhatsApp Features: जल्द ही आप बिना नंबर के WhatsApp पर एक-दूसरे से जुड़ सकेंगे. कंपनी यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है और इसे वेब बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
यूजरनेम फीचर के तहत आप किसी भी व्यक्ति को उसके यूजरनेम की मदद से अपने व्हाट्सएप में जोड़ सकते हैं और फिर उनसे चैट कर सकते हैं। आप अपने उपयोगकर्ता नाम की सहायता से जिन लोगों से जुड़ते हैं, उनके संपर्क विवरण नहीं देख पाएंगे। यानी आप उनका मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे.
वेब बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध ये सुविधा
फिलहाल यह सुविधा केवल वेब बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इससे पहले यह फीचर एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के साथ भी देखा गया था। इस अपडेट की जानकारी व्हाट्सएप के विकास पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo द्वारा साझा की गई है। वेबसाइट से एक इमेज भी पोस्ट की गई है जिसे हम आपकी सुविधा के लिए यहां पोस्ट कर रहे हैं। यूजरनेम के अलावा कंपनी वेब यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट और डार्क इंटरफेस पर भी काम कर रही है। जल्द ही वेब उपयोगकर्ता अपना लैपटॉप या डेस्कटॉप छोड़े बिना मोबाइल से स्टेटस अपडेट साझा कर सकेंगे। सिर्फ मीडिया ही नहीं आप टेक्स्ट स्टेटस भी पोस्ट कर सकेंगे।
व्हाट्सएप का यूजरनेम फीचर
व्हाट्सएप का यूजरनेम फीचर लोगों की गोपनीयता को बेहतर बनाने में मदद करेगा। यूजरनेम फीचर अन्य सोशल मीडिया ऐप्स की तरह ही काम करेगा और प्रत्येक व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा। वेबसाइट के मुताबिक आप अपना यूजरनेम भी बदल सकेंगे. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इसकी समय सीमा क्या होगी. इसका मतलब है कि अन्य ऐप्स में यूजरनेम बदलने का एक समय है। अगर आपने आज अपना नाम बदला है तो आप तय समय के बाद ही इसे बदल सकते हैं. अब देखना होगा कि व्हाट्सएप में भी कुछ ऐसा ही होगा या नहीं। जैसे ही हमें इस विषय पर कोई अपडेट मिलेगा, हम इसे आपके साथ साझा करेंगे।