COVID 19 Case Update: देश में कोरोना महामारी एक बार फिर डराने लगी है. बीते 24 घंटे में 800 से अधिक नए कोरोना के मामले सामने आए है (New Corona Case In India) और 3 लोगों की मौत हुई है. (New Corona Death Case In India) बता दें दो दिन तक केस में गिरावट के बाद के बाद एक बार फिर केस में बढ़ोत्तरी हुई है. कोरोना के केसों में हो रही बढ़ोतरी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. (Corona Alert In India)
रविवार को 841 कोरोना केस दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रविवार को 841 कोरोना केस दर्ज किए गए, जिसके बाद देश में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 4,309 हो गई. (Active Corona Case In India) वहीं, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत होने के बाद देश में अब तक 5,33,361 मौतें हुई हैं. (Total Corona death Case In India) 24 घंटे में मरने वाले तीनों मरीज केरल, कर्नाटक और बिहार के रहने वाले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 134 दर्ज हुए हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 131 मामले दर्ज किए हैं. (Corona Case In State)
भारत में मिले कुल 4.50 करोड़ मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कुल 4.50 करोड़ मामले सामने आए हैं (Total Corona Case In India) और 4.44 करोड़ लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है. उधर, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं. (Corona Vaccine In India)
देश में बढ़ता जा रहा JN.1 वेरिएंट का खतरा
देश में कोरोना के साथ JN.1 वेरिएंट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. भारत में में कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 के 162 मामले एक्टिव हैं. (Corona New Variant Case In India) वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले केरल में है. बता दें केरल में कोरोना के नए वेरिएंट के 83 केस, गुजरात में 34 केस और गोवा में 18 केस मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 7 केस, राज्यस्थान में 5 केस और तमिलनाडु में 4 केस मिले हैं. कोरोना के नए केस पर बारीकी से नजर रख रही है.