अपनी-अपनी गाड़ियों में पेट्रोल तो हम सभी भरवाते हैं और कभी-कभी पेट्रोल चोरी का शिकार भी होते हैं. हम अक्सर पेट्रोल पंप पर जाकर ठगा हुआ सा महसूस करते हैं. (How to stop someone from stealing petrol in my bike) आप चाहे तो पेट्रोल चोरी को रोक सकते हैं या फिर किसी पेट्रोल पंप पर ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं. पेट्रोल चोरी किस तरह होता है और इससे किस तरह आप बच सकते हैं (Prevent Fuel Theft) ये सारी बातें आप इस लेख में पढ़ेंगे.
पेट्रोल चोरी किस तरह होता है? (Petrol theft in hindi)
पेट्रोल पंप पर थोड़े बहुत पेट्रोल की चोरी होना आम बात है और कई बार पेट्रोल भरवाते समय आसानी से आपकी नजरों से बचाकर पेट्रोल चोरी कर लिया जाता है. इसमें गलती पेट्रोल भरने वाले की कम बल्कि भरवाने वाले की ज्यादा होती है क्योंकि वो ये नहीं देखता की पेट्रोल को किस तरह भरा जा रहा है, क्या पेट्रोल भरते समय कोई गड़बड़ हो रही है. अगर हो भी रही है तो उस गड़बड़ की शिकायत कहाँ करना है. पेट्रोल पंप पर चोरी होने वाले पेट्रोल के प्रति आपको ही सजग रहना होगा.
सबसे पहले ज़ीरो देखें (Prevent petrol theft in hindi)
पेट्रोल भरवाने जब भी जाए तो सबसे पहले ज़ीरो देखें. ये ज़ीरो आपके होने वाले नुकसान को रोक सकता है. कई बार जब आपका ध्यान नहीं रहता तो पेट्रोल भरने वाला मशीन को वही से शुरू करता है जहां उसने पहले बंद की थी. मान लीजिये आपसे पहले किसी ने 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया और आपने ज़ीरो नहीं देखा पेट्रोल भरने वाले से आपने कहा की 200 का पेट्रोल भर दो और उसने उसे 50 से ही शुरू कर दिया तो आपको तो 150 का ही पेट्रोल मिलेगा ऐसे में आपका सीधा-सीधा 50 रुपये का नुकसान हो जाएगा.
रीडिंग की शुरुवात कहाँ से हो रही है? (Petrol theft on petrol pump)
पेट्रोल भरवाते समय ये जरूर देखें की पेट्रोल भरने वाली मशीन में रीडिंग कहा से शुरू हो रही है. अगर मशीन 3 रुपये से शुरू हो रही है तब तो ठीक है और अगर सीधे 10, 15 या 20 से शुरू हो रही है तो समझ लीजिये की कोई गड़बड़ है. यहाँ रीडिंग जीतने से स्टार्ट होगी आपका उतना ही नुकसान होगा.
पेट्रोल भरवाने का सही समय क्या है? (Petrol filling good time)
पेट्रोल आपको कितना मिलेगा ये इस बात पर भी निर्भर करता है की आप पेट्रोल कब भरवा रहे हैं. अगर आप पेट्रोल को सुबहा या फिर शाम/रात में यानि ठंडे समय भरवा रहे हैं तो आपको आपने जितना पैसा दिया है उतना ही पेट्रोल मिलेगा अगर आप दोपहर में यानि गर्म समय में पेट्रोल भरवा रहे हैं तो आपको कम पेट्रोल मिलेगा क्योंकि ठंडे समय पेट्रोल का घनत्व कम हो जाता है और गर्म समय में घनत्व बढ़ जाता है.
कब भरवाये पेट्रोल? (When fill petrol in vehicle?)
पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल के खत्म होने का इंतज़ार मत कीजिये. अगर आप इस बात का इंतज़ार करते हैं की आपकी गाड़ी जब रिजर्व में जाएगी तभी आप पेट्रोल भरवाएंगे तो आपको नुक्सान हो सकता है. इसका कारण ये है की आपका टैंक जितना खाली रहेगा उसमे उतनी ही ज्यादा हवा रहेगी. ऐसे में पेट्रोल भरवाते समय हवा के कारण पेट्रोल की मात्र कम मिलती है.
जब भी आप पेट्रोल भरवाने जाए तो ध्यानपूर्वक पेट्रोल भरवाएँ. पेट्रोल किस तरह भरा जा रहा है. मीटर कहीं तेजी से तो नहीं भाग रहा, मीटर में ज़ीरो है या नहीं है इन सभी बातों पर गौर करें. आपके ऐसा करने से ही आप पेट्रोल की चोरी को रोक पाएंगे.