Sat. Oct 5th, 2024

Smart phone बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी xiaomi एक बार फिर से मार्केट में तहलका मचाने जा रही है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक xiaomi अपने Redmi सीरीज में नया फोन Redmi Note 7 उतारने जा रही है. हालांकि Redmi Note 7 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. जबकि Redmi Note 7 Pro फरवरी में लॉन्च हो सकता है.

टेक एक्सपर्ट मयंक कोटवाला के मुताबिक हाल ही में आई नई रिपोर्ट्स की मानें तो xiaomi Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro व Redmi Go को इसी साल मार्च तक लॉन्च कर सकती है. देखा जाए तो कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कहा नहीं गया है, लेकिन माना जा रहा है कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करना चाहेगी.

कितनी होगी Redmi Note 7 की कीमत (redmi note 7 price)
Redmi Note 7 की कीमत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं नहीं जा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी कीमत उतनी ही होगी जितनी की चीन में. बता दें कि चीन में इसकी कीमत 999 चीनी युआन है. यानी भारतीय रुपयों में तकरीबन 10,500 रुपये.

क्यों खास है Redmi Note 7 (redmi note 7 price features)
Redmi Note 7 स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के सबसे बेहतरीन मोबाइल फोंस में से एक माना जा रहा है. Xiaomi Redmi Note 7, रेड मी के दूसरे मोबाइल से बहुत अलग है.

  • इसमें 2 सिम हैं और यह MIUI 9 पर बेस्ड एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है.
  • इसमें 6.3 इंच फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले है जो सबसे अलग है.
  • इसका pixel resolution 1080×2340 है जबकि Aspect ratio 19.5:9 है वहीं brightness 450 nits है
  • इसमें 84% NTSC color gamut corning gorilla glass 5 और 2.5D covred glass protection दिया गया है.
  • यह फोन 2.2 gigahertz snapdragon 669 austra core processor है.
  • इसमें 3GB Ram, 4GB Ram, और 6 GB Ram है जबकि 32 और 64GB internal storage दी गई है.
  • इसका कैमरा शानदार है और इसमें दो रियर हैं. दरअसल, इसमें 48 Mega pixal का Sony IMX586 का primary
  • sensor दिया गया है. यही नहीं इसमें LED फ्लैश सपोर्ट मौजूद है जो पिक्चर क्वालिटी को शानदार बनाता है. इसकी
  • सबसे खास बात है इसकी बैटरी जो 4000MH की है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यही नहीं कनेक्टिविटी के
  • लिए इसमें USB Type-C port, 3.5mm audio jack 4G VoLTE, bluetooth और Wifi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Note 7 कब होगा भारत में लॉन्च (redmi note 7 in india launch date)

Redmi Note 7 की इंडिया में कब लॉन्चिंग होगी इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह इसी साल लॉन्च होगा. इसके अलावा इसकी कीमत Redmi Note 7 Pro से ज्यादा हो सकती है.

(नोट: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. redmi note 7 की लॉन्चिंग और कीमत के संबंध में xiaomi कंपनी की वेबसाइट https://www.mi.com पर जानकारी हासिल करेें.  

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *