Sat. Apr 27th, 2024

paytm यूज करने वाले कई यूजर्स के मन में अपने Paytm के वॉलेट से बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने का प्रश्न आता है. इस प्रश्न का उत्तर है कि आप अपने paytm वॉलेट से अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने किसी दोस्त और रिस्तेदार को भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.

वेबसाइट नहीं ऐप से होगा पैसा ट्रांसफर  (how to transfer money from paytm to bank) 

Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के पहले यह जान लें कि यह सुविधा आपको केवल पेटीएम ऐप पर ही मिलेगी. मनी ट्रांसफर से जुड़ा फ़ीचर पेटीएम ऐप पर ही उपलब्ध है. अब तक यह फीचर पेटीएम की वेबसाइट पर काम नहीं करता. पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले आपको आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा.

क्या है पेटीएम ऐप से मनी ट्रांसफर करने का तरीका  (Procedure to transfer money to your bank by paytem)

सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप को ओपन कर pay and send आइकन पर टैप कर दें. इसके बाद send to bank ऑप्शन पर टैप करें. टैप करने के बाद आप जिस बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका नाम लिख दें और बैंक अकाउंट नंबर डालें.

अकाउंट नंबर डालने के बाद ब्रांच का IFSC कोड डालें. वैसे पेटीएम ऐप पर आईएफएससी कोड खोजने की भी सुविधा है. इसके लिए आपको अपने बैंक का नाम और ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप वो रकम लिख दें जिसे आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं.

पेटीएम पर आप पैसे भेजने का कारण भी लिख सकते हैं. यह पेटीएम ऐप का वैकल्पिक फीचर है. जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार यूज कर सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया के बाद आप सेंड पर टैप करें दें. जिसके बाद आपको बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का संदेश मिल जाएगा.

मुफ्त नहीं है ट्रांसफर प्रक्रिया (know the charges of paytm to bank transfer) 

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि पेटीएम केवाईसी समर्थित ग्राहकों से सेंड की जा रही रकम का कुल एक फीसदी सरचार्ज वसूलता है. वहीं जो ग्राहक केवाईसी समर्थित नहीं हैं उन्हें कुल राशि का चार प्रतिशत का भुगतान करना पड़ता है. 

हाल ही में पेटीएम का इस्तेमाल शुरू करने वाले यूजर को बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अब सिर्फ 3 दिन का इंतज़ार करना होगा, पहले 45 दिनों का वक्त लगता था. आप पेटीएम अकाउंट से सर्वाधिक 25,000 रुपए एक महीने में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

(नोट : यह लेख आपकी जागरूकता, सतर्कता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी तकनीकी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Related Post

One thought on “Paytm wallet: कैसे भेजे बैंक अकाउंट में पैसा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *