Thu. Apr 25th, 2024

स्मार्टफोन की मदद से हर तरह का कार्य किया जा सकता है फिर वह शॉपिंग करना हो, खाना ऑर्डर करना हो या हॉस्पिटल से जुड़ी कोई जानकारी हो लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी की वजह से स्मार्टफोन के दाम भी आसमान छू रहे है. वैसे इन सभी के बीच आज भी कुछ स्मार्टफोन है जिनकी कीमत 5 से 10,000 रूपये के बीच है.

Redmi 5A

यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में है- 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज, 5 इंच डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल फ्रंट तो 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा है. इसके साथ ही आपको 3000 एमएएच की बैटरी मिलती है. इस स्मार्टफोन को आप लगभग 6,000 रूपये में खरीद सकते है. वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के फीचर तो लगभग एक समान है लेकिन स्पेस बढ़ने की वजह से इसकी कीमत लगभग 7,000 रूपये है.

Redmi 6A (4g mobile phones under 5000)

यह स्मार्टफोन 8.1 एंड्रोइड प्रोसेसर है जिसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है. यह 5.45 इंच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. 3000 एमएएच बैटरी के साथ यह 4G फोन है जिसकी कीमत 5,999 के लगभग है.

Honor 7s (cheap mobile phones)

हॉनर 7S स्मार्टफोन के फीचर भी Redmi 6A स्मार्टफोन के समान ही है लेकिन कीमत के मामले में यह Redmi से भी कम है. 5.45 टीएफटी फुलव्यू डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 5,500 रूपये है.

Lenovo K9

यह स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के लिहाज से काफी अच्छा है. इसमें 5 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का डुअल बैक कैमरा है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन ग्लास बॉडी के साथ 8,999 रूपये में उपलब्ध है.

Realme 2 (सबसे सस्ता 4जी फोन) 

इस स्मार्टफोन में आपको 3 कैमरे मिलते है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल तथा 2 मेगापिक्सल का डुयल बैक कैमरा मिलता है. इसके साथ ही इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत लगभग 9,000 रूपये है. इन सभी स्मार्टफोन के फीचर और कीमत को जानने के लिए आप कंपनी की ऑफ़िशियल वैबसाइट्स पर भी जा सकते है.

 

(नोट: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है.  यदि आप नया मोबाइल फोन लेने की योजना बना रहे हैं तो किसी जानकार की सलाह जरूर लें.) 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *