Sun. Apr 28th, 2024

किसानों को आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें से कुछ केंद्र सरकार द्वारा संचालित होती है तो कुछ राज्य सरकार द्वारा. ओड़ीसा राज्य में किसानों के लिए ‘कालिया’ योजना (KALIA Scheme Odisha) चलाई जा रही है जिसके लाभार्थियों की सूची सरकार ने जारी कर दी है. आप चाहे तो इसे कालिया लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

कालिया योजना क्या है? (What is KALIA Scheme?)

कालिया योजना (KALIA Scheme) ओड़ीसा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है. कालिया का पूरा नाम कृषक असिस्टेंट फॉर लाइवलीहुड एंड इनकम औगमेंटेशन (KALIA- Krishak Assistant for Livelihood and Income Augmentation). इस योजना के तहत किसानों को खेती के लिए मदद, आजीविका के लिए मदद, वित्तीय सहायता, जीवन बीमा कवर, ब्याज मुक्त फसल ऋण जैसी सुविधाएं मिलती है.

कालिया योजना से लाभ (KALIA Yojna benefit)

– कालिया योजना (KALIA Scheme) के तहत छोटे और सीमांत किसानों को पांच सीजन में प्रति परिवार 5 हजार रुपये दिये जाएंगे जिससे उन्हें बीज, उर्वरक, कीटनाशक जैसी चीजे खरीदने में मदद मिले.

– कालिया योजना (KALIA Scheme) के तहत किसानों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 12,500 रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी जिससे वे बकरी पालन, मिनी लेयर यूनिट, डकरी इकाइयां, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती जैसे रोजगार स्थापित कर पाएंगे.

– कमजोर खेती करने वाले/भूमिहीन खेतिहार मजदूरों को भी अपने भरण-पोषण की देखभाल के लिए हर साल 1 लाख रुपये प्रति परिवार मिलेंगे.

– 2 लाख रुपये के जीवन बीमा कवर भी 30 रुपये की मामूली दर पर बचत बैंक खाता धारकों को दिया जाएगा. इनकी उम्र 18 से 50 के बीच होनी चाहिए.

– किसनाओं को 50 हजार रुपये का लोन बिना किसी ब्याज के भी दिया जाएगा. फसल के कार्यों के लिए.

कालिया योजना योग्यता (Eligibility for KALIA Yojna)

कालिया योजना में लाभ लेने के लिए

– आपका ओड़ीसा का मूल निवासी होना जरूरी है.
– आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए.
– आपका खुद का पहचान पत्र होना चाहिए.
– कृषि भूमि के कागजात होने चाहिए.
– बैंक की पासबुक होनी चाहिए.
– आय प्रमाण पत्र होना चाहिए.
– अधिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

कालिया योजना लाभार्थी सूची (KALIA Yojna beneficiary list)

जो लोग इन योग्यताओं को पूरा करते हैं वो कालिया योजना के तहत लाभ पा सकते हैं. कालिया योजना में लाभार्थियों की सूची देखने तथा कालिया योजना में अपना नाम चेक करने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले कालिया योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://kalia.odisha.gov.in/ पर जाएं.
– इसके बाद आपको होमपेज पर ही Beneficiary list का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसमें आपको जिला का नाम भरना है.
– इसके बाद आपको ब्लॉक/यूएलबी और फिर जीपी बताना है.
– इसके बाद आप View बटन पर क्लिक करें. आपके पास एक PDF Link ओपन हो जाएगा.
– PDF पर क्लिक करें और Captcha Code दर्ज करें.
– पीडीएफ़ को खोलने के लिए सबमिट पर क्लिक करें और पीडीएफ़ कम्प्युटर की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.
– इस सूची में आप अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी कालिया आईडी, गाँव का नाम, अपना नाम, अपने पिता का नाम आदि सारी जानकारी मिल जाएगी. इसे चेक करें.

कालिया योजना में शिकायत दर्ज कैसे करें? (Complaint in KALIYA Scheme)

कालिया योजना के तहत यदि आपको किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो आप उसके लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको कालिया योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

– वेबसाइट के होमपेज पर ही ऊपर की तरफ आपको Online Grievance application Form का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर आपको शिकायत से संबन्धित जानकारी देंगे. जिसे आप अच्छी तरह पढ़ लें और Proceed पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आप शिकायत दर्ज करना चाहते हैं. इसमें दो ऑप्शन रहेंगे. Yes और No आप Yes को चुनें क्योंकि आप शिकायत दर्ज करना चाहते हैं.
– इसके बाद आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. उसे यहां दर्ज करें.
– इसके बाद आपके सामने शिकायत आवेदन पत्र खुल जाएगा. इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही फिल करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
– इसके बाद आपको शिकायत नंबर मिलेगा. उसे कहीं लिख लें.

कालिया योजना हेल्पलाइन नंबर (KALIA Yojna Helpline Number)

कालिया योजना से संबन्धित यदि आपके कोई सवाल हैं तो आप कालिया योजना की फ्री हेल्पलाइन नंबर पर 1800-572-1122 पर कॉल करके उस सवाल का उत्तर पा सकते हैं.

कालिया योजना किसानों को लाभ देने के उद्देश्य से ओड़ीसा सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है. इसके तहत लाभार्थियों को सीधे उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. अगर आप भी ओड़ीसा के निवासी हैं और खेती करते हैं तो आप भी कालिया योजना का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Kanya Sumangla Yojna : बेटियों को आर्थिक सुरक्षा देने वाली बेहतरीन योजना

Rojgar Setu Yojna : रोजगार सेतु योजना आवेदन कैसे करें, पात्रता और जरूरी दस्तावेज़

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ऑनलाइन आवेदन और भुगतान स्टेटस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *