Sun. Apr 28th, 2024

एलआईसी (LIC) भारत की सबसे भरोसेमंद और बड़ी बीमा कंपनी है. आज भारत में मुश्किल से ही कोई घर ऐसा होगा जिसने एलआईसी की कोई पाॅलिसी न हो. एलआईसी की पाॅलिसी लेना अपनी जगह है लेकिन आप एलआईसी के जरिए घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं.

आप एलआईसी का एजेंट बनकर अपनी नौकरी के साथ ही एलआईसी के जरिए पैसे कमा सकते हैं. (How can I become a LIC agent?) एलआईसी एजेंट कैसे बनते हैं और इसके लिए क्या योग्यताएं जरूरी है (LIC agent eligibility )आप इस लेख में पढ़ेंगे.

एलआईसी एजेंट कैसे बनें? how to become lic agent

एलआईसी एजेंट का काम बहुत आसान भी है और बहुत मुश्किल भी है. इसे करने के लिए आपको लोगों के साथ बातचीत करना और उन्हें कनवेंस करना आना चाहिए.

(LIC Agent) एलआईसी एजेंट का काम एलआईसी की पाॅलिसी को बेचना होता है. ऐसे में अगर एजेंट की कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी है तो वो किसी को भी पाॅलिसी बेच पाएगा अगर वो ऐसा नहीं कर पाया तो वो भी पैसे नहीं कमा पाएगा.

एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या करें? Process of lic agent selection

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप दो तरह से अप्लाय कर सकते हैं. पहला तो ये कि आप किसी करीबी एलआईसी कार्यालय पर जाएं और वहां विकास अधिकारी से मिलें या फिर ऑनलाइन इसके लिए अप्लाय करें. दोनों सूरतों में आपको एलआईसी कार्यालय पर जाकर मैनेजर को इंटरव्यू देना होगा. अगर उन्हें आप ठीक लगते हैं तो वे आपको ट्रेनिंग के लिए भेजते हैं.

एलआईसी एजेंट ट्रेनिंग LIC Agent training

अगर आप एलआईसी ब्रांच मैनेजर के इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको ट्रेनिंग दी जाती है तो विश्व स्तरीय होती है. इसमें आपको सेल्स, मार्केटिंग और एलआईसी के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है. आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी ले सकते हैं. प्रशिक्षण का समय 25 घंटे का होता है. जिसे करने के बाद आपको एक ऑनलाइन एग्जाम देनी होती है.

आईआरडीए ऑनलाइन एग्जाम LIC agent online exam

एलआईसी एजेंट के प्रशिक्षण के दौरान आपने क्या सीखा उसे परखने के लिए आईआरडीए यानि बीमा विकास प्राधिकरण द्वारा आपकी एक परीक्षा ली जाती है जो आॅनलाइन मोड पर होती है. इस परीक्षा में आपको कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं. अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपको एलआईसी एजेंट का लाइसेंस मिल जाता है मतलब आप एक रजिस्टर्ड एलआईसी एजेंट बन जाते हैं.

एलआईसी एजेंट बनने के लिए जरूरी योग्यताएं (LIC agent eligibility)

– एलआईसी एजेंट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी पास है.
– एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए. कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होने पर ही आप कस्टमर को कनवेंस कर पाएंगे.
– एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपकी लोगों से नेटवर्किंग भी अच्छी होनी चाहिए. आपकी जितनी जान पहचान होगी आप उतना ही अच्छा काम कर पाएंगे.

एलआईसी एजेंट बनने के लिए जरूरी दस्तावेज (Important documents for lic agent)

– एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको 3 पासपोर्ट साइज फोटो
– 10वीं की मार्कशीट की फोटोकाॅपी
– पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि में से कोई एक)

एलआईसी एजेंट बनने के फायदे (LIC agent benefit)

– एलआईसी एजेंट बनने पर आप दूसरी नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं. इसमें जब आपको लगने लगे कि आप अच्छा कमा रहे हैं तो आप इसे परमानेंट नौकरी के तौर पर ले सकते हैं.
– एलआईसी में हर पाॅलिसी पर आपको 2 से 25 प्रतिशत तक का कमीशन दिया जाता है.
– एलआईसी एजेंट को मासिक तौर पर एलआईसी की ओर से कोई वेतन नहीं दिया जाता. उन्हें पाॅलिसी बेचकर ही कमीशन कमाना होता है.
– आप पूरी ज़िन्दगी अगर एलआईसी के एजेंट बनकर गुजारते हैं तो आप एलआईसी की ओर से पेंशन के भोगी हो जाते हैं. एलआईसी की ओर से आपको पेंशन दी जाती है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *