Sun. Apr 28th, 2024

ATM से पैसा निकालने पर लगेगा Charge, जानिए कितनी है Cash Withdrawal Limit?

atm card transaction charges

नया साल लगने के साथ ही कई सारे नए नियम लागू होने जा रहे हैं. इनमें से एक प्रमुख नियम जो लागू होने जा रहा है वो है ATM Transaction पर लगने वाले Charges. यदि आप ATM Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नए ATM Transaction Charges और ATM Cash Withdrawal Limit के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

ATM Cash Withdrawal Limit कितनी है?

हम सभी बैंक से पैसा निकालने के लिए ATM का उपयोग करते हैं. हम अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं लेकिन जब हमें ज्यादा पैसा निकालना होता है तो हमें ये पता नहीं होता है कि हमारी बैंक के ATM से हम कितना पैसा एक दिन में निकाल सकते हैं. हर बैंक की ATM Cash Withdrawal Limit अलग-अलग होती है. जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.

Bank of Baroda ATM Cash Withdrawal Limit 1.5 लाख रुपये प्रति दिन है.

Bank of India ATM Cash Withdrawal Limit 15 हजार रुपये प्रतिदिन है.

Bank of Maharashtra ATM Cash Withdrawal Limit 10 हजार रुपये प्रतिदिन है.

Canara Bank ATM Cash Withdrawal Limit 50 हजार रुपये प्रतिदिन है.

Indian Bank ATM Cash Withdrawal Limit 25 हजार रुपये प्रतिदिन है.

Indian Overseas Bank ATM Cash Withdrawal Limit 20 हजार रुपये प्रतिदिन है.

Punjab and Sindh Bank ATM Cash Withdrawal Limit 25 हजार रुपये प्रतिदिन है.

Punjab National Bank ATM Cash Withdrawal Limit 25 हजार रुपये प्रतिदिन है.

State Bank of India ATM Cash Withdrawal Limit 20 हजार रुपये प्रतिदिन है.

Uco Bank ATM Cash Withdrawal Limit 25 हजार रुपये प्रतिदिन है.

Union Bank ATM Cash Withdrawal Limit 25 हजार रुपये प्रतिदिन है.

ATM Transaction पर कितना Charge लगेगा?

1 जनवरी से देश के सभी बैंक ATM Transaction Charges को लेकर नए नियम जारी कर रहे हैं. जिनके मुताबिक अब transaction करने पर पहले से ज्यादा charge लगेगा. यदि आप ATM से ज्यादा Transaction करते हैं तो ये आपको महंगा पड़ सकता है.

नई गाइडलाइन के हिसाब से 1 जनवरी 2022 से ATM Transaction Limit पार करने के बाद यदि कोई Transaction करते हैं तो उन्हें 21 रुपये + GST हर Transaction पर देना होगा. ये पैसा उनके अकाउंट से सीधे बैंक द्वारा काट लिया जाएगा.

ATM से कितने Free Transaction कर सकते हैं?

नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि आप मेट्रो शहर में रहते हैं तो आप Financial और Non-Financial दोनों तरह के transaction को मिलाकर कुल तीन Transaction फ्री कर सकते हैं. इस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. यदि आप इससे ज्यादा करेंगे तो आपको 21 रुपये + जीएसटी हर बार देना होगा.

अगर आप नॉन मेट्रो सिटी से ATM का उपयोग कर रहे हैं तो आपको कुल 5 Transaction free मिलेंगे. इससे ज्यादा करने पर आपसे चार्ज लिया जाएगा.

Financial और Non-Financial Transaction क्या है?

Financial Transaction वो Transaction हैं जिनमें आप एटीएम की मदद से पैसा निकालने और जमा करने का काम करेंगे. Non-Financial Transaction वो Transaction है जिसमें आप Balance Check, Mini Statement, Password Change या अन्य काम के लिए ATM Card का उपयोग करेंगे. अगर आपको चार्ज नहीं देना है तो आपको मेट्रो सिटी में कुल तीन और नॉन मेट्रो सिटी में कुल 5 transaction ही करने है.

यह भी पढ़ें :

Bank Charges: पैसा निकालने से लेकर एटीएम बनाने तक बैंक करती है कई चार्ज की वसूली

बिना कार्ड के निकलेंगे एटीएम से पैसे, बस मोबाइल लाना होगा साथ

ईएमवी चिप कार्ड क्या है? नया एटीएम कैसे बनवाएं, Online ATM PIN कैसे जनरेट करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *