Wed. May 8th, 2024

AIIMS Recruitment 2023: एम्स में 150 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज बीबीनगर यानी AIIMS बीबीनगर ने 150 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए है. इन पदों पर उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकता है. बता दें AIIMS बीबीनगर में निकाले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2023 है. चलिए जानते हैं AIIMS बीबीनगर के इन पदों पर अप्लाई करने की क्या प्रक्रिया है और कैसे अप्लाई करें….

151 रिक्त पद

AIIMS बीबीनगर में निकली भर्ती के अनुसार सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 151 रिक्त पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (MD/MS/DM/M.Ch) प्राप्त होना जरूरी है.

उम्र सीमा

इस पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आधिकारिक मान्यता के साथ नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

ऐसे होगा चयन

AIIMS बीबीनगर में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कब होगा इंटरव्यू

AIIMS बीबीनगर में निकली भर्ती की इंटरव्यू का आयोजन 21 से 23 दिसंबर 2023 तक होगा. उम्मीदवारों को इस भर्ती के इंटरव्यू के लिए दूसरी मंजिल, डीन कार्यालय, एम्स बीबीनगर के पते पर पहुंचना होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

AIIMS बीबीनगर में निकली भर्ती पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में अगर कोई जनरल और ओबीसी वर्ग के हैं,, तो उन्हें 1770 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1416 रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों का कोई शुल्क नहीं होगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *