Fri. Oct 4th, 2024

Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इसको लेकर यूपी के साथ पूरी दुनिया में उत्सव के माहौल है. वहीं, इस समारोह को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन उपायों को शामिल करते हुए एक व्यापक योजना लागू की है. बता दें अयोध्या शहर को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन शहर बनाने की तेजी से तैयारी चल रही है. इसको लेकर सरकार ने कई योजनाएं लागू की है, ताकि रामभक्तों को कोई परेशानी न हो.

1500 सार्वजनिक सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर

एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली यानी आईटीएमएस को शहर भर में 1500 सार्वजनिक सीसीटीवी कैमरों के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे सतर्क निगरानी सुनिश्चित की जा सके. अयोध्या का येलो जोन 10,715 एआई-आधारित कैमरों से सुसज्जित होगा, जिसमें चेहरा पहचानने वाली तकनीक होगी. आईटीएमएस के साथ सहजता से एकीकृत होगा और एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी. इस कदम का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में समग्र निगरानी और सुरक्षा को बढ़ाना है.

NDRF और SDRF की टीमें होंगी तैनात

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. एसडीआरएफ टीमें नियमित नाव गश्त करेंगी, जिसमें किसी भी प्रकार के नशे पर सख्ती से रोक लगाते हुए. नाविकों को लाइफ जैकेट और अनिवार्य आईडी कार्ड जैसे सुरक्षा उपायों पर जोर दिया जाएगा.

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर होगी कड़ी सुरक्षा

27 जनवरी से 15 फरवरी तक अयोध्या रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की कड़ी सुरक्षा रहेगी. बाहरी व्यक्तियों के लिए कड़ी सत्यापन प्रक्रियाओं के साथ पुलिस गश्त पूरे शहर को कवर करेगी.

विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) की देखरेख में एंटी-ड्रोन सिस्टम का कार्यान्वयन, संभावित हवाई खतरों के खिलाफ सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है. कड़े स्वच्छता उपायों के साथ टेंट सिटी में 10 बिस्तरों वाला एक प्राथमिक अस्पताल स्थापित किया गया है.

प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम

  • 16 जनवरी को पूजन की प्रक्रिया शुरु होगी.
  • 17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा और गर्भगृह का शुद्धिकरण किया जाएगा.
  • 18 जनवरी से अधिवास का शुभारंभ होगा. इस दौरान दोनों समय जलाधिवास, सुगंध और गंधाधिवास होगा.
  • 19 जनवरी की सुबह फल अधिवास और धान्य अधिवास कराया जाएगा.
  • 20 जनवरी की सुबह पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास होगा.
  • 21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास और औषधि-शैय्या अधिवास होगा.
  • 22 जनवरी को दिन में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी. उसके बाद उन्हें दर्पण दिखाने का कार्यक्रम है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *