Sat. Apr 20th, 2024

Bank account close : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन, खाता बंद करने के नियम

जब से देश में नोटबंदी हुई है तब से देश में हर किसी का बैंक में खाता है. कई बार हम बैंक के रवैये से परेशान हो जाते हैं और बैंक खाते को बंद (Bank account Close) करना चाहते हैं. बैंक खाते को बंद करने की कई वजह हो सकती है जैसे : बैंक का बार-बार चार्जेस काटना, आप किसी और बैंक में खाता खुलवाना चाहते हो या फिर कोई निजी वजह. किसी न किसी वजह के कारण ही इंसान बैंक खाता बंद करवाना चाहता है लेकिन बैंक खाता कैसे बंद करवाएं (How to close bank account) इस बात का जवाब नहीं है. इस बात का जवाब आप इस लेख में पढ़ पाएंगे.

बैंक खाता बंद करने के नियम (Bank account close rules)

बैंक खाता बंद करवाना आसान काम है लेकिन इसके अपने कुछ नियम है जिनका पालन आपको करना पड़ता है.
– आप फिर से अपना वही अकाउंट नहीं खोल सकते. एक बार बंद हो गया तो हो गया.
– अकाउंट को बंद करने से पहले आपको अपने अकाउंट का बैलेन्स ज़ीरो करना पड़ेगा मतलब आप उसमें कोई पैसा छोड़ नहीं सकते. या तो आप उसे निकाल ले या फिर किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर दें.
– फ्युचर में आपको कोई दिक्कत ना हो इसलिए अपने बैंक स्टेटमेंट की एक कॉपी अपने पास रख लें.

बैंक खाता कैसे बंद करें? (How do i close my bank account)

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपको बैंक की ब्रांच ही जाना पड़ेगा. अगर आप सोचते हैं की हम ऑनलाइन अकाउंट कैसे बंद करें (How to close bank account online?) तो इसका कोई जवाब नहीं है. आप सिर्फ अपनी ब्रांच पर जाकर ही खाता बंद कर सकते हैं. आप ऑनलाइन सिर्फ खाता बंद करने का फॉर्म डाउनलोड (Online bank closing form download) कर सकते हैं. इसके बाद उसे फिल करके ब्रांच में जमा करना होता है.

बैंक खाता बंद करने का आवेदन (Bank account close application)

बैंक खाता बंद करने का आवेदन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में उपलब्ध होता है जैसा की हम बता चुके हैं. ये एक फॉर्म होता है जिसमें आपको निम्न जानकारी देना होती है.
– अकाउंट होल्डर का नाम
– अकाउंट नंबर
– अकाउंट होल्डर का साइन
– अकाउंट होल्डर का फोन और पैन नंबर
– अकाउंट बंद करने की वजह
– अकाउंट होल्डर का आधार कार्ड या कोई वैलिड परिचय पत्र
– अकाउंट होल्डर की पासबुक

खाता बंद करने के चार्जेस (Bank account closing charges)

जब भी आप बैंक में खाता बंद करवाते हैं तो आपको कुछ स्थिति में खाता बंद करने की फीस देना होती है. अगर हम SBI की बात करे तो यहाँ 1 साल से अधिक पुराने खातों को बंद करने के लिए कोई फीस नहीं ली जाती लेकिन 1 साल से कम पुराने खाते को बंद करने के लिए लगभग 500 रुपये लगते हैं. वही अन्य बैंक अपने हिसाब से बैंक खाता क्लोज़ करने के लिए चार्ज लेती हैं.

बैंक खाता बंद करवाने की प्रक्रिया (Bank account closing process)

बैंक खाता बंद करवाने की प्रक्रिया यही है की आपको सबसे पहले बैंक अकाउंट क्लोज़ फॉर्म फिल करना होगा जिसमें सारी मांगी गई जानकारी आपको देना होगी. इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज़ और बैंक अकाउंट बंद करने की फीस के साथ फॉर्म को जमा करना होगा. आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और खाता बंद हो जाएगा तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर आपको इसकी जानकारी भेज दी जाएगी.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *