Sun. Apr 28th, 2024

Budget Phones: इस समय त्योहारों के दिन चल रहे हैं और लोग नई-नई चीजों की खरीदारी का आनंद ले रहे हैं. अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप कम बजट में अच्छे फोन की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 6,000 रुपये से कम है. ये फोन Redmi, Poco और Tecno जैसी ब्रांड कंपनियों के हैं. ये दैनिक कार्यों के लिए सर्वोत्तम हैं. इसमें बड़ी बैटरी और स्क्रीन समेत कई अच्छे फीचर्स हैं.

Redmi A2

स्मार्टफोन को Xiaomi की वेबसाइट से 2GB + 64GB वैरिएंट में 5,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी, 8MP AI डुअल कैमरा सेटअप और 6.52-इंच डिस्प्ले जैसे अच्छे फीचर्स के साथ आता है.

POCO C55

स्मार्टफोन को 4GB + 64GB वैरिएंट में Amazon से 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन 6.71-इंच HD+ डिस्प्ले, 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक G85 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है.

TECNO Spark 9

ग्राहक फोन को 4GB + 64GB वेरिएंट में Amazon से 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले, 13MP रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है.

ऐसे खरीदें कम बजट में फोन

फोन को आप चाहे ऑफलाइन खरीदना चाहें या ऑनलाइन आपको यह डिस्काउंट पर जरूर मिल सकता है. इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. फिलहाल मोबाइल कंपनियां फेस्टिव सीजन में खरीदारी पर बंपर ऑफर दे रही हैं. ऐसे में अगर आप त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको यह निश्चित रूप से सस्ती कीमत पर मिल सकता है.

दूसरे, कई बैंक मोबाइल पर अच्छे ऑफर भी देते हैं. ऐसे में आप इसका इस्तेमाल फोन पर अच्छा डिस्काउंट पाने के लिए भी कर सकते हैं. खासतौर पर बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप ऑफलाइन फोन खरीद रहे हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट भी चेक कर लें. आप वह विकल्प चुन सकते हैं जहां आपको सबसे अच्छा ऑफर मिले.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *