Wed. Oct 9th, 2024

आजकल सभी के पास बाइक होती है. जब भी आप बाइक खरीदने जाते है तो आपसे पूछा जाता है की आपको कौन से ब्रेक की बाइक चाहिए. आप बाइक में डिस्क ब्रेक चाहते हैं या फिर ड्रम ब्रेक. उस समय कुछ लोग होते हैं जो अपने बजट को देखते हुए ड्रम ब्रेक वाली बाइक ले लेते हैं और कुछ डिस्क ब्रेक वाली बाइक ले लेते हैं. डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक क्या होते हैं और इनमे क्या अंतर होता है (Difference between disc and drum break), दोनों ब्रेक में से कौन से अच्छे होते हैं? (Which is better drum or disc break) ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.

ड्रम ब्रेक क्या होता है? (What is Drum break?)

आपने बाइक में देखा होगा की कुछ बाइक के ब्रेक बाहर एक गोल चकरी के रूप में होते है और कुछ बाइक में ब्रेक बाइक के रिंग के अंदर होते है. ये जो रिंग के अंदर वाला ब्रेक होता है न इसे ही ड्रम ब्रेक (Drum break) कहते हैं. ड्रम ब्रेक वाली बाइक अगर आप खरीदने जाएंगे तो आपको डिस्क के मुक़ाबले सस्ती ही पड़ेगी. इसमे ब्रेक एक एक वायर से जुड़ा होता है और रिंग के अंदर होता है. और ये हमे नजर भी नहीं आता है.

डिस्क ब्रेक क्या होता है? (What is Disck break?)

डिस्क ब्रेक को तो आप सभी जानते ही ही है. ये बाइक के रिंग पर बाहर की तरफ गोल प्लेट जैसा होता है. जिसमे कुछ छेद होते है. डिस्क ब्रेक आजकल ज्यादा स्पीड की गाड़ियों में आते हैं. डिस्क ब्रेक (Disc break) के होने से आपकी बाइक की कीमत भी ज्यादा हो जाती है. ये रिंग के बाहर की तरफ होता है तो इसे हम सभी देख सकते हैं.

डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक में कौन सा ब्रेक अच्छा होता है? (Difference between disc and drum break?)

डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक (Drum vs disc break) दोनों अपनी जगह पर सही है. कुछ गाड़ियों के लिए डिस्क ब्रेक सही है तो कुछ के लिए ड्रम सही है. वैसे आपको कौन से ब्रेक चाहिए ये आप पर भी निर्भर करता है. अगर आप आराम से गाड़ी चलाना पसंद करते हैं तो आपके लिए ड्रम ब्रेक सही है और अगर आप फास्ट गाड़ी चलना पसंद करते हैं तो डिस्क ब्रेक सही है.

1) ड्रम ब्रेक के मुक़ाबले में डिस्क ब्रेक काफी ज्यादा अच्छे ढंग से काम करते हैं (Disc break advantage). डिस्क ब्रेक आप जैसे ही लगते हैं वैसे ही आपकी बाइक रुक जाती है. वही ड्रम ब्रेक लगाने पर बाइक रुकने में समय लगता है.

2) डिस्क ब्रेक बाइक और अन्य वाहनों में बाहर की तरफ होते हैं इसलिए वो गर्मी में जल्दी कूल हो जाते हैं वही ड्रम ब्रेक आपकी बाइक के पहिये के अंदर होते हैं इसलिए उन्हें कूल होने में समय लगता है.

3) बात अगर मजबूती की करे तो ड्रम ब्रेक डिस्क ब्रेक से अच्छा होता है (Drum break advantage). ड्रम ब्रेक में मजबूत कोटिंग होती है जिससे उसके टूटने का खतरा कम रहता है. इसके विपरीत डिस्क ब्रेक बाहर की तरफ होते हैं और उन पर ब्रेक लगाने पर ज्यादा लोड रहता है इसलिए उनके टूटने का खतरा ज्यादा रहता है.

4) बाइक का माइंटेनेस तो सभी करते है इसी के साथ ब्रेक का ध्यान भी रखना होता है. वैसे डिस्क ब्रेक को मैंटेन करना आसान होता है क्योंकि वो बाहर की तरफ है लेकिन ड्रम ब्रेक की साफ-सफाई आप नहीं कर सकते. अगर आप करना भी चाहेंगे तो आपको व्हील को खोलना पड़ेगा.

5) बारिश के दिनों में हमे सबसे ज्यादा संभाल कर बाइक चलनी होती है क्योंकि इन दिनों ही फिसलने का खतरा ज्यादा रहता है. अगर आप डिस्क ब्रेक वाली बाइक चला रहे हैं तो डिस्क ब्रेक परफॉर्म तो अच्छा करेंगे लेकिन आपके टायर के फिसलने का दर ज्यादा रहता है. ऐसे में बारिश के दिनों में ड्रम ब्रेक अच्छे साबित होते हैं.

दोनों तरह के ब्रेक के बारे में आप जान ही गए होंगे. आप खुद ही तय कर सकते हैं की आपको कौन सा ब्रेक प्रयोग करना है. दोनों मे से आप कोई सा भी ब्रेक अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. देखा जाए तो दोनों ब्रेक अपनी-अपनी जगह पर बेहतर हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *