Tue. Oct 8th, 2024

Happy New Year 2018: हनुमान जी की कृपा से अमिताभ बच्चन का है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कैसे गिनीज बुक में चमके ये स्टार्स

Bollywood stars Holds Guinness Book World Records
हनुमान जी की कृपा से अमिताभ बच्चन का है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें फ्लॉप के बाद भी कैसे गिनीज बुक में चमके ये स्टार्स
बिग बी के  नाम 19 अलग-अलग सिंगर्स के साथ हनुमान चालीसा गाने की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. (फोटो : सोशल मीडिया एंड फाइल फोटो).
बिग बी के  नाम 19 अलग-अलग सिंगर्स के साथ हनुमान चालीसा गाने की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. (फोटो : सोशल मीडिया एंड फाइल फोटो).

गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करवाने के लिए लोगों को न जाने कौन-कौन से पापड़ बेलने पड़ते हैं, लेकिन हमारे ज्यादातर बॉलीवुड के सितारे ऐसे हैं, जिनका बैठे-बिठाए इसमें नाम शामिल हो गया. गिनीज बुक में शामिल होने वालों में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और कैटरीना कैफ से लेकर आशा भौंसले तक शामिल हैं. 

अमिताभ पर हुई हनुमान जी की कृपा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हनुमान जी की कृपा से गिनीज बुक में छा गए. दरअसल, बिग बी के  नाम 19 अलग-अलग सिंगर्स के साथ हनुमान चालीसा गाने की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. यह अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड है. इसी तरह साल 2000 में जे.पी.दत्ता की ’रिफ्यूजी’ से अपना कैरियर शुरू करने वाले जूनियर बच्चन अभिषेक बच्चन अब तक कॅरियर में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन एक रिकॉर्ड उनके भी नाम दर्ज है. दरअसल, 2009 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ’दिल्ली 6’ का, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ और मुंबई जैसे 7 शहरों में 12 घंटे लगातार प्रमोशन कर उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया.

आशा भोंसले का नाम 20 अलग-अलग भाषाओं में सबसे ज्यादा गीत गाने के लिए दर्ज किया गया. (फोटो साभार : last-benchers.in)
आशा भोंसले का नाम 20 अलग-अलग भाषाओं में सबसे ज्यादा गीत गाने के लिए दर्ज किया गया. (फोटो साभार : last-benchers.in)

शाहरुख भी हैं अव्व्वल तो आशा दी भी नहीं हैं पीछे
कैटरीना के साथ 2013 में शाहरूख खान ने 220.5 करोड़ की कमाई करते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया.  सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की छोटी बहन, आशा भोंसले जो खुद सुरों की मलिका कहलाती हैं, का नाम 2011 में संगीत जगत के इतिहास में 20 अलग-अलग भाषाओं में सबसे ज्यादा गीत गाने के लिए दर्ज किया गया.

कुमार शानू और समीर भी हैं शामिल
1993 में एक दिन में 28 गीत गाने के कारण बॉलीवुड के आउट डेटेड हो चुके सिंगर कुमार शानू का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. साजन’ और ’राज’ जैसी फिल्मों के गीतों के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड के मशहूर गीतकार समीर के नाम 35000 से भी ज्यादा गीत लिखे जाने का वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज है.

कैटरीना कैफ का नाम 2013 मेंगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 63.75 करोड़ की रिकार्ड कमाई के लिए किया गया. (फोटो : फिल्म पोस्टर सोशल मीडिया).
कैटरीना कैफ का नाम 2013 मेंगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 63.75 करोड़ की रिकार्ड कमाई के लिए किया गया. (फोटो : फिल्म पोस्टर सोशल मीडिया).

कैटरीना के नाम भी है एक रिकॉर्ड
2003 में महाफ्लॉप फिल्म ’बूम’से अपना करियर शुरू करने वाली कैटरीना कैफ का नाम 2013 मेंगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में महज इसलिए शामिल हो गया क्योंकि उस साल उन्होंने 63.75 करोड़ की रिकार्ड कमाई की थी. वे सबसे ज्यादा कमाई करनेे वाली  स्टार रहीं.

पुराने भी चमके हैं गिनीज बुक में
जानी-मानी एक्ट्रेस अनीता राज के चरित्र अभिनेता पिता जगदीश राज 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की हर दूसरी फिल्म में पुलिस अधिकारी के किरदारों में नजर आते थे.गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनके नाम सबसे ज्यादा बार पुलिस अधिकारी के किरदार निभाने का रिकार्ड दर्ज है.

ललिता पवार ने सबसे लंबी पारी (70 साल)  और सबसे ज्यादा फिल्में (700) की हैं, इसलिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. (फोटो : फिल्म पोस्टर).
ललिता पवार ने सबसे लंबी पारी (70 साल)  और सबसे ज्यादा फिल्में (700) की हैं, इसलिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. (फोटो : फिल्म पोस्टर).

ललिता पवार को जानते हैं आप
हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा क्रूर सास की भूमिकाएं निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ललिता पवार ने सबसे लंबी पारी (70 साल)  और सबसे ज्यादा फिल्में (700) की हैं, इसलिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. यदि ललिता पवार के नाम सबसे लंबी पारी खेलने का रिकार्ड दर्ज है, तो एवरग्रीन अशोक कुमार के नाम से सबसे ज्यादा अवधि तक लीडिंग एक्टर (63 साल) के रूप में काम करते रहने का रिकार्ड दर्ज है.

कपूर इंडस्ट्री भी चमकी है इस तरह
पृथ्वीराज कपूर से लेकर रनबीर कपूर तक, कपूर परिवार के अब तक 24 सदस्य बॉलीवुड में एक्टिंग कर चुके हैं. सबसे बड़े परिवार के सबसे ज्यादा लोगों द्वारा बॉलीवुड में काम करने का रिकार्ड इस कपूर परिवार के नाम सेगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)

By सुभाष शिरढोनकर

लेखक और स्तंभकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *