Fri. Oct 4th, 2024

Cheque: जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल ज्यादातर लोग चेक से भुगतान करते हैं. लेकिन चेक पर साइन करते समय हम ज्यादा ध्यान नहीं देते, इसलिए आज हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताएंगे. जिसकी मदद से आप नुकसान से बच सकते हैं. ताकि आपके हस्ताक्षरित चेक का दुरुपयोग न हो सके और अवांछित या गलत लेनदेन भी किया जा सके. आपको बता दें कि चेक पर हस्ताक्षर करने से पहले भुगतानकर्ता और उद्देश्य पता होना चाहिए, ताकि इस चेक का दुरुपयोग न किया जा सके. (Cheque Safety Tips)

चेक से लेनदेन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान - Grihshobha

सही नाम दर्ज करें

सबसे पहली चीज जो आपको करनी चाहिए वह यह है कि आप चेक पर दर्ज किए गए व्यक्ति या व्यवसाय का नाम दोबारा जांच लें. इसके बाद आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि चेक पर लिखा नाम सही ढंग से लिखा होना चाहिए ताकि वह सही व्यक्ति या व्यवसाय तक पहुंच सके. आपको बता दें कि अगर आप नाम लिखने में गलती करते हैं तो आपको इसे क्लियर करने में दिक्कत आ सकती है और यह रद्द भी हो सकता है. (Cheque Safety Tips In Hindi)

कब करना होता है चेक के पीछे साइन, क्या है इसे लेकर नियम - why bank asks you  to sign behind the cheque which cheque needs to be signed on the back

खाते में हो पर्याप्त पैसा

आपको बता दें कि यह जरूरी है कि जब आप चेक में पैसे जमा कर रहे हों तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके खाते में पर्याप्त पैसे हो. और यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर आप कई बार गलत रकम चुकाते हैं तो इससे आपकी वित्तीय साख पर असर पड़ता है और कानूनी दिक्कतें आती हैं. आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि यदि आप गलत राशि दर्ज करते हैं, तो आपका चेक बाउंस हो सकता है, इसलिए आपको अपने चेक की राशि दोबारा जांच लेनी चाहिए. (How to Issue Correct Bank Cheque)

How To Fill a Cheque: चेक से लेन-देन में छोटी गलती पड़ेगी भारी, ये 7 Tips  आएंगे आपके काम

सही दिनांक दर्ज करें

आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जब आप चेक भर रहे हों तो सुनिश्चित करें कि आप सही तारीख दर्ज करें. चेक पर आपके द्वारा दर्ज की गई तारीख वही तारीख होनी चाहिए जब चेक जारी किया गया था. साथ ही आपको अपने चेक पर सही तरीके से हस्ताक्षर करने चाहिए, ताकि आपका चेक बाउंस न हो. इसके अलावा, आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप उसी चेक पर हस्ताक्षर करें जो आपके बैंक में पंजीकृत है. चेक नंबर का भी ध्यान रखें, इसकी जानकारी आप कभी भी प्राप्त कर सकते हैं. (Bank cheque safety tips)

Alert! अगले महीने से आप इन बैंकों की चेकबुक से नहीं कर पाएंगे पेमेंट, फटाफट  करें बैंक से संपर्क - from 1 october you will not be able to make payment  from

कभी भी खाली चेक न दें

आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी खाली चेक न भरें, ऐसा करने से कोई उसमें गलत रकम भरकर उसका दुरुपयोग कर सकता है. इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *