Mon. Apr 29th, 2024

China Earthquake: चीन में भूंकप ने मचाई तबाही, गांसु और किंघाई प्रांत में लगे कांपी धरती, 111 लोगों की मौत

China Earthquake: चीन में भूंकप ने तबाही मचाई है. चीन के गांसु और किंघाई प्रांत में 6.2 तीव्रता का भयानक भूकंप आया. इस भूकंप में 111 लोगों की मौत हुई है और 400 लोग घायल हुए है. हालांकि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. साथ में इस भूकंप में कई घरों को नुकसान पहुंचा है. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र यानी सीईएनसी ने इसकी जानकारी दी है. (China Earthquake)

बता दें यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी ईएमएससी ने चीन में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई थी. इसके केंद्र गांसु की प्रांतीय राजधानी लान्झू से 102 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित था. हालांकि, चीन के सरकारी मीडिया ने इस भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी है और इसका केंद्र पड़ोसी प्रांत गांसु और किंघई की सीमा से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर बताया है. इस भूकंप के कारण पानी, बिजली, परिवहन सेवाएं ठप हो गई हैं. (Earthquake In China)

गांसू प्रांत में आए भूकंप के वीडियो और फोटोज वायरल
पीपुल्स डेली चीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर गांसू प्रांत में आए भूकंप के वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस भूकंप में इमारतें एक मलबे के ढे़र में तबदील हो गई है. साथ में एक ओर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि भूकंप के दौरान कमरे में रखा सामान और प्लास्टर टूटकर नीचे गिर रहा है. वहीं, चीनी मीडिया ने बताया कि भूकंप के बाद राहत-बचाव का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. इसके लिए रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. (China Earthquake News)

शी जिनपिंग ने बचाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
इस भूकंप को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ में उन्होंने घायलों को तुरंत इलाज देने के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए, ताकि मृतकों की संख्या को कम किया जा सके. वहीं, चीनी सरकार ने भूकंप प्रभावित गांसु और किंघई प्रांतों में 200 मिलियन युआन (लगभग 28.18 मिलियन डॉलर) की राहत धनराशि आवंटित की।

चीन में पहले भी आ चुके हैं भूकंप
आपको बता दें पिछले साल सितंबर माह में चीन में भूकंप आया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, साल 2008 में चीन के शिचुआन प्रांत में भयंकर भूकंप आया था. इस भूकंप में 90 हजार लोगों की मौत हुई थी. ये चीन के इतिहास में सबसे तबाही वाला भूकंप रहा था.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *