Sun. Apr 28th, 2024

Dhanteras Shopping 2023 : धनतेरस पर शॉपिंग से पहले जान लें, क्या खरीदना शुभ है और क्या अशुभ

धनतेरस का त्योहार दिवाली की शुरुआत का प्रतीक है. इससे धन त्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहा जाता है. इस वर्ष 10 नवंबर 2023 को धनतेरस मनाया जायेगा. धनतरेस का त्योहार खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है.

Dhanteras 2023 : धनतेरस का त्योहार दिवाली की शुरुआत का प्रतीक है. इससे धन त्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहा जाता है. इस वर्ष 10 नवंबर 2023 को धनतेरस मनाया जायेगा. धनतरेस का त्योहार खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए खरीदारी की जाती है ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदारी करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहता है.

धनतेरस के दिन बर्तन से लेकर सोने चांदी के आभूषण, वाहन, जमीन आदि की खरीदारी की जाती है. लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जो भूलकर भी इस दिन खरीदकर घर नहीं लाना चाहिए. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर में दरिद्रता वास होता है. आइए जानते हैं धनतेरस पर क्या खरीदें और क्या न खरीदें….

धनतेरस पर क्या खरीदें :- (Dhanterash What to Buy)

धनिया : धनतेरस पर धनिया का भी महत्व है इस दिन धनिया खरीदना शुभ माना जाता है. धनिया को सौभाग्य और संपनता का प्रतीक माना जाता है.

सोना : इस दिन सोने के सिक्के और सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा तो काफी समय से चली आ रही है. सोना भी लक्ष्मी और बृहस्पति का प्रतीक है इसलिए सोना खरीदना धनतेरस के दिन बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है.

पीतल : भगवान धन्वंतरि की प्रिया धातु पीतल है. इसलिए धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदना बहुत उत्तम माना जाता है. यदि आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप पीतल के बर्तन जरूर खरीदें.

वस्त्र और औषधि : धनतेरस के दिन ही दिवाली पर पहनने के लिए नए वस्त्र की खरीदारी की जाती है इस दिन विवाहित या अविवाहित महिलाओं द्वारा लाल रंग के वस्त्र और सिंगर के सामान खरीदे जाते हैं. इससे पूरे वर्ष मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही इस दिन औषधि खरीदने का भी प्रचलन है धन्वंतरि आरोग्य और औषधीय के देव हैं इसलिए इस दिन औषधि खरीद कर उनका दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है.

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति : धनतेरस के दिन धनवंतरि की पूजा हेतु उनकी मूर्ति या चित्र खरीदे जाते हैं. साथ ही साथ दिवाली पूजन हेतु लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति या चित्र भी खरीदारी की जाती है.

मिट्टी के दिए : धनतेरस के दिन मिट्टी के बर्तन, दिए, मूर्तियां और खिलौने खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए आज के दिन मिट्टी के दीए ख़रीदे जाते हैं. मिट्टी के बर्तन से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

खील-बताशे : घर में खुशहाली लाने के लिए धनतेरस के दिन पूजा सामग्री के साथ ही खील-बताशे भी खरीदे जाते हैं इससे घर में शांति और खुशी आती है.

धनतेरस पर क्या न खरीदें :- (Dhanteras do not Buy Things)

धारदार वस्तुएं : धनतेरस से के दिन खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप धारदार वस्तुएं न खरीदे जैसे की चाकू, कैंची. मान्यता है की धनतेरस के दिन धारदार चीजों को खरीदना बेहद अशुभ होता है. इससे घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न हो जाता है

स्टील-एल्युमिनियम : धनतेरस पर भूल कर भी स्टील और एल्यूमीनियम के बर्तन ना खरीदे स्टील और एल्यूमीनियम शुद्ध धातु नहीं माने जाते हैं. स्टील भी लोहा का दूसरा रूप होता है इसलिए कहा जाता है कि स्टील के बर्तन धनतेरस पर नहीं खरीदने चाहिए. वही अल्युमिनियम पर राहु का प्रभाव होता है जो आपके जीवन में सिर्फ मुश्किलें ही पैदा करता है. शास्त्रों की माने तो पीतल, सोना, और चांदी जैसे धातु ही खरीदना धनतेरस पर शुभ होता है.

नकली आभूषण : धनतेरस पर नकली आभूषण यानी आर्टिफिशियल आभूषण की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. कुछ लोग औपचारिकता में आर्टिफिशियल आभूषण की खरीदारी कर लेते हैं लेकिन यह बहुत ही अशुभ होता है. नकली आभूषण खरीदने से घर में दरिद्रता का वास होता है

कांच-चीनी मिट्टी: धनतेरस पर कांच और चीनी मिट्टी की वस्तुएं या बर्तन नहीं खरीदने चाहिए शास्त्रों में कहा गया है कि कांच में राहु का वास होता है इसलिए कांच खरीदना इस दिन शुभ नहीं माना जाता. साथी चीनी मिट्टी के गमले या चीनी मिट्टी से बनी वस्तुएं खरीदना भी अशुभ माना जाता है.

लोहा : धनतेरस के दिन लोहे से बनी वस्तुओं को खरीदने से दूरी बनाएं. मान्यता यह है कि इस दिन लोहे का सामान घर में लाने से ग्रह कलेश होने लगता है सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है. इससे आर्थिक तंगी की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है.

प्लास्टिक की वस्तुएं : धनतेरस के दिन प्लास्टिक से बनी वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए जैसे की गुलदस्ता या प्लास्टिक के बर्तन. धनतेरस पर प्लास्टिक का झाड़ू भी नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन प्लास्टिक की वस्तुएं खरीदने से घर में बरकत नहीं आती है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *