Thu. May 2nd, 2024

10th Pass Career Options: 10वीं के बाद करें ये डिप्लोमा, मिलेगी अच्छी नौकरी

10th Pass Career Options: 10वीं के बाद हर फैसला बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए. अक्सर देखा गया है कि 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने बाद विद्यार्थी कुछ महीनों का खाली समय होता है. इस समय अगर आप कोई शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं, तो इस लेख के माध्यम के जरिए हम आपको इन सभी कोर्सों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस कोर्सों को करके आपको कमाई का जरिया बनाने में मदद मिलेगी और 11वीं का सिलेबस कवर करने में मदद मिलेगी.

10वीं के बाद करें ये डिप्लोमा, मिलेगी अच्छी नौकरी

अगर छात्र 10वीं के बाद अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं और अपना अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, तो छाक्ष इन डिप्लोमों को चुन सकते हैं.

स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग

10वीं के बाद छात्रों के लिए स्टेनोग्राफी कोर्स करियर बनाने के लिए अच्छा विकल्प है. स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग की जरूरत कोर्ट और कई ऐसे सरकारी कार्यालय में होती है. इसके लिए यहां पर इन पदों पर सरकारी नौकरियां भी निकलती हैं. इसलिए छात्रों को स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग का कोर्स करना चाहिए. इससे छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी पाने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे.

इंजीनियरिंग डिप्लोमा

इस कोर्स को पाॅलिटेक्निक डिप्लोमा भी कहा जाता है. 10वीं के बाद छात्रों इन डिप्लोमा को चुन सकते हैं. ये डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है. इसमें कंप्यूटर साइंस, केमिकल, मैकेनिकल, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई होती है. इस डिप्लोमा पूरा होने के बाद आप जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हो.

आईटीआई (ITI)

10वीं के बाद आईटीआई डिप्लोमा करना भी छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस डिप्लोमा में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, मैकेनिक, स्टेनो, कंप्यूटर आदि के बारे में पढ़ाई की जाती है. आईटीआई डिप्लोमा करने से 10वीं के बाद छात्रों को नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आप खुद का कोई काम शुरू करना चाहते हो, तो आईटीआई आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

होटल मैनेजमेंट

आज का समय में होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी डिप्लोमा कोर्स की काफी चर्चा है. आगर आप भी होटल मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हो, तो होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी डिप्लोमा कोर्स आपके लिए ही है. इस कोर्स करने से आपको इस क्षेत्र में जल्दी ही नौकरी मिल जाएगी और अच्छा पैसा कमा सकते हो.

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग

आज के युग में कंप्यूटर का हर क्षेत्र में बड़ा योगदान हो गया है. ऐसे में 10वीं पास छात्रों को कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स करना चाहिए. इस कोर्स में कंप्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवेयरिंग और नेटवर्किंग आदि के बारे में सिखाया जाता है, जिससे आप काफी पैसा कमा सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *