Wed. May 8th, 2024

Used Car Buying Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदते समय फॉलो करें ये टिप्स, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी

Used Car Buying Tips: हर मिडिल क्लास व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक घर और कार हो, लेकिन पैसों की कमी के कारण हम लोगों कई बार नई गाड़ी खरीदने के बजाए सेकेंड हैंड कार खरीद लेते हैं. अगर आप भी सेकेंड हैंड कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल सेकेंड हैंड कार लेते समय हमें कई तरह की सावधानी बरतनी चाहिए. ताकि आपको कोई नुकसान न हो. अगर आप सेकेंड हैंड कार लेते हुए सतर्क नहीं हुए तो आपको कई झमेले झेलने पड़ सकते हैं. इसलिए आप अगर सेकेंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं, तो इस खबर में बताएं टिप्स को फॉलो करों, जिससे आप किसी भी झमेले में पड़ने से बच जाएंगे और एक बढ़िया कार को अपने घर लेकर आएंगे. (Old Car Buying Tips)

Second Hand Car: पुरानी गाड़ी खरीदते वक्त करें ये काम, नहीं तो डूब जाएंगे  लाखों रुपये | Second Hand Car buying guide keep these things in mind while  buying old car |

तय करें बजट

सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आप अपना बजट तय करें. इसके बाद आप अपनी पसंद की कार चुने और उसकी मार्केट वैल्य और डिमांड के बारे में जानकारी प्राप्त करें. साथ में एक ही मॉडल की कार का रेट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर चेक करें. इसके बात अपनी पसंद की मार्केट वैल्यू और अपने के हिसाब से कार खरीदें, ताकि आपको नुकसान न हो. इस बात का खास ध्यान रखे कि अपने निर्धारित बजट से अधिक वैल्यू की कार न खरीदें.

अच्छे से करें टेस्ट ड्राइव

अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीद रहे हैं तो आप उससे पहले गाड़ी की एक लंबी टेस्ट ड्राइव जरूर लें. इस दौरान इस बात पर ध्यान दें कि गाड़ी में कोई खराबी न हो. साथ में गाड़ी के इंजन समेत अन्य पार्ट्स आवाज तो नहीं कर रहे हैं. अगर इन में कोई भी दिक्कत कार में नहीं हो तो आप इस कार का चयन कर सकते हैं. साथ में इस बात का ध्यान रखें कि गाड़ी चलाने में कितनी आरामदायक है और उसके इंजन की परफॉर्मेंस कैसी है. इसके लिए आप एक अनुभवी व्यक्ति को अपने साथ ले जाएं, ताकि वह कार की दिक्कतों को समझ सके.

Buying Second Hand Car: 5 Things to Check in a Used Car

मैकेनिक से जरुर करवाएं चेक

वहीं, सेकेंड हैंड गाड़ी को लेने से पहले उसे किसी अच्छे मैकेनिक से चेक कराएं, ताकि कार में बाद में आने वाली दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बता दें मैकेनिक से कार को चेक करवाने के बाद आपको कार की खामियों का पता चल जाएगा, जिसके बाद आप कार को अपने अनुसरा खरीद सकते हैं.

गाड़ी के पूरे पेपर चेक करें

सेकेंड हैंड कार लेते आप कार के पेपर चेक कर लें. इस बात का आप खास ध्यान रखें कि कार के पेपर पूरे हों, जिसमें गाड़ी की आरसी, पोओसी और इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट्स शामिल है। साथ में कार का सेल लेटर को भी चेक करें. ताकि कार खरीदने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Best State to Buy a Car

ज्यादा पुरानी गाड़ी न लें

अक्सर कई बार देखा गया है कि लोग पुरानी कार सस्ते में लेने के चक्कर में इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि वह 14-15 साल पुरानी है. बता दें कई राज्यों की सरकार ने 15 साल से ज्यादा पुरानी कारों के चलने पर रोक लगा दी है. तो ऐसे में सस्ते के चक्कर में आप यह गलती कभी मत करना.

चेक करें सर्विस रिकॉर्ड

सबसे अंत में कार को फाइनल करने के बाद उसके सर्विस रिकॉर्ड को भी चेक करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि गाड़ी की कितनी बार सर्विस हुई है और किस पार्ट्स को बदला गया है. साथ में यह भी चेक करें कि गाड़ी का मीटर न बैक किया हो. अगर कार के सभी दस्तावेज और सर्विस रिकॉर्ड सही मिलने पर आप कार की डील फाइनल कर सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *