श्रीगणेश सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते हैं. हर साल Ganesh Chaturthi 2021 से लेकर अनंत चौदस तक दस दिनों तक धूम-धाम से गणेशउत्सव मनाया जाता है. यदि आप भी घर पर गणेश जी की स्थापना कर रहे हैं तो आपको गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे मे जरूर जानना चाहिए.
इस लेख में आपको गणेश जी की स्थापना का शुभ मुहूर्त, गणेश जी की स्थापना कैसे करें उसकी विधि, गणेश जी की आरती और गणेश चालीसा की जानकारी मिलेगी.
गणेश स्थापना शुभ मुहूर्त | Ganesh Chaturthi 2021 Shubh Muhurt
हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चौथी तिथि को गणेश चतुर्थी कहा जाता है. साल 2021 में ये 10 सितंबर से है. आप 10 सितंबर को सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 3 बजकर 32 मिनट तक गणेश जी की पूजा कर सकते हैं.
गणेश जी की पूजा कैसे करें? | Ganesh Pujan Vidhi
गणेश चतुर्थी के मौके पर विधि-विधान से गणेश जी की पूजा के जानी चाहिए. इस दिन आप लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं.
– सबसे पहले प्रातःकाल उठकर दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
– इसके बाद श्री गणपती जी का स्मरण करें और पूजा की तैयारी करें.
– इसके बाद एक कलश लेकर उसमें साफ पानी भरें और फिर उसमें एक सुपारी डालकर कलश को साफ कपड़े से बांध दें.
– अब गणेश जी को स्थापित करने के लिए एक चौकी लें और उस पर लाल कपड़ा बिछाएँ.
– इसके बाद गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं, इसके बाद गंगाजल से स्नान कराकर उन्हें चौकी पर स्थापित करें.
– गणेश जी के पास दो सुपारी रिद्धी और सिद्धि के रूप में स्थापित करें.
– इसके बाद गणेश जी को फल, फूल और अन्य चीजें अर्पित करें.
– इसके बाद गणेश जी को रोली और अक्षत से तिलक लगाएँ.
– इसके बाद इन्हें फूल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, जनेऊ और भोग अर्पित करें.
– इसके बाद मोदक अर्पित करें.
– गणेश जी की पूजा करें और उनकी आरती करें.
गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश जी को 21 लड्डुओं का भोग लगाएँ और इनमें से 5 लड्डू गणेश जी को अर्पित करके शेष लड्डू गरीबों या ब्राह्मणों में बाँट देना चाहिए.
Ganesh Chaturthi पर ये काम न करें
गणेश चतुर्थी के दिन बहुत ही ध्यान रखकर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए.
– इस दिन आपको चन्द्रदर्शन नहीं करना चाहिए. रात में चाँद देखने से बचें.
– इस दिन काले और सफ़ेद वस्त्र धारण न करें.
– इस दिन किसी पक्षी, पशु या असहाय को परेशान न करें.
– श्री गणेश के भोग में तुलसी को शामिल न करें. इससे वे नाराज हो जाते हैं.
– झूठ न बोलें और किसी तरह का घर में झगड़ा न करें.
– शराब और मांस का सेवन न करें.
श्री गणेश मंत्र | Shri Ganesh Mantra
गणेश जी पूजा करने के दौरान आप गणेश जी के मंत्रों का उपयोग करें. इनसे गणेश जी काफी प्रसन्न होते हैं.

श्री गणेश चालीसा | Shri Ganesh Chalisa in Hindi
श्री गणेश जी की आरती | Shri Ganesh Aarti
यह भी पढ़ें :
कैसे हुई गणेश जी की उत्पत्ति? क्या है गणेश पुराण की कहानी?
Ganesh Chaturthi 2021 : क्यों पसंद है गणेश जी को दूर्वा? क्या है दूर्वा का महत्व
गणेश चतुर्थी 2021 : कैसे हुई गणशोत्सव की शुरुआत,क्या है इसका आजादी से कनेक्शन