Thu. May 2nd, 2024

Govt Saving Schemes: पैसा कमाने के लिए कई तरह की योजनाओं में निवेश किया जाता है. ऐसे में अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं, जिसमें लंबी अवधि के निवेश पर आपको अच्छा ब्याज मिल सके तो किसान विकास पत्र (Kisan vikas patra-KVP) आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यह पोस्ट ऑफिस की एक अच्छी बचत योजना मानी जाती है. खास बात यह है कि केवीपी में निवेश की गई रकम 115 महीने में दोगुनी हो जाती है. ब्याज से लेकर फायदे तक सारी जानकारी यहां पढ़ें. इस योजना से आपको फायदा हो सकता है.

कौन खोल सकता है KVP खाता

किसान विकास पत्र योजना के तहत कोई भी वयस्क एकल या संयुक्त खाता खोल सकता है. इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी अपने नाम से केवीपी खाता खुलवा सकते हैं. माता-पिता किसी नाबालिग या मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति की ओर से खाता खोल सकते हैं.

115 महीने में दोगुनी हो जाएगी निवेश राशि

KVP खाते पर सालाना 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है. इस योजना पर निवेश करने पर 115 महीने में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगें. इसका मतलब है कि अगर आप 1 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 115 महीने बाद आपको 2 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर आप केवीपी खाते में 10 लाख रुपये जमा करते हैं तो इसे 20 लाख रुपये में बदला जा सकता है.

1000 रुपये से शुरू करें निवेश

किसान विकास पत्र योजना में न्यूनतम रु. 1000 और रु. 100 के गुणज में निवेश किया जा सकता है. इसकी एक खास बात यह है कि आप केवीपी में कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं और खाता खोलने की कोई सीमा नहीं है.

केवीपी में निवेश के क्या फायदे हैं?

  • किसान विकास पत्र योजना शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होती है.
  • पीओ स्कीम पर सरकारी गारंटी होती है, इसलिए आपको रिटर्न मिलेगा या नहीं, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
  • केवीपी खाता किसी भी डाकघर में खोला जा सकता है.
  • केवीपी खाता 115 महीनों में परिपक्व हो जाता है लेकिन जब तक आप खाते से पैसे नहीं निकाल लेते तब तक आपको ब्याज मिलता रहेगा.
  • किसान विकास पत्र के जरिए आप सुरक्षित लोन ले सकते हैं.
  • किसान विकास पत्र खाता खोलते समय आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, केवीपी आवेदन पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
  • आप अपना KYP अकाउंट भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *