Thu. Apr 25th, 2024
Image Source :pixabay.com

जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं तो हमेशा यही डर बना रहता है कि अगर मोबाइल की बैटरी (Mobile Battery Discharge) खत्म हो गई तो उसे कैसे चार्ज करेंगे (How to charge mobile battery without electricity). बाहर जाते समय हमारे पास बिजली तो नहीं होती है. हम बस चार्जर ही लेकर जाते हैं. अब बिना बिजली के मोबाइल को चार्ज करना तो असंभव है लेकिन इसके लिए मार्केट में कई सारे विकल्प मौजूद हैं जिनकी मदद से आप बिना बिजली के भी अपने मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं-

1. पावर बैंक (Power Bank)

पावर बैंक एक ऐसा उपाय है जिसे आप अपने साथ कही भी ले जा सकते हैं. पावर बैंक 700-1000 रुपये मे आसानी से आ जाते हैं और ये करीब 2 मोबाइल को चार्ज करने की क्षमता रखते हैं. पाॅवर बैंक से आप अपना मोबाइल कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही पाॅवर बैंक की मदद से आप कैमरा, टैबलेट अन्य इलेक्ट्राॅनिक गैजेट को चार्ज कर सकते हैं.

2. लैपटाॅप (Laptop)

जब भी आप काम से बाहर जाते हैं तो लैपटाॅप कैरी करते हैं. बाहर जाते समय अगर आपका मोबाइल डिस्चार्ज हो जाता है और आपका लैपटाॅप चार्ज है तो आप आसानी से डाटा केबल की मदद से कुछ हद तक मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं. यहां आपका थोड़ा बहुत काम बन सकता है क्योंकि लैपटाॅप की अपनी लिमिट है वो वहीं तक मोबाइल को चार्ज कर सकता है.

3. कार चार्जर/स्कूटी चार्जर (Car/Scooty Charger)

अगर आप अपनी कार या स्कूटी से कहीं जा रहे हैं तो फिर आपको मोबाइल के डिस्चार्ज होने का टेंशन छोड़ देना चाहिए क्योंकि आजकल आप अपनी कार और स्कूटी दोनों में ही मोबाइल को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. पहले ये फीचर कार में आता था लेकिन अब हर स्कूटर में चार्जिंग ऑप्शन आने लगा है जिससे आप ड्राइविंग करते वक्त अपने मोबाइल को चार्ज कर सकें

4. सोलर पैनल (Solor Panel Charging)

आजकल सोलर एनर्जी का बड़ा चलन हो गया है. ऐसे में अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां बिजली न के बराबर आती हो तो आप अपने साथ सोलर पैनल कैरी करें. ये सूर्य की उर्जा से बिजली उत्पादित करेंगे और इसी बिजली से आप अपना मोबाइल चार्ज कर पाएंगे. बाजार में आजकल कई छोटे सोलर पैनल उपलब्ध हैं जिनसे आप छोटे गैजेट यूएसबी की मदद से चार्ज कर सकते हैं.

नोट : यह लेख आपकी जानकारी के लिए साझा किया गया है. इनमे से कोई भी विकल्प आप अपनी मर्जी से चुन सकते है.इन विकल्पों को चुनते समय ध्यान रखे की आप जिस चीज से मोबाइल चार्ज कर रहे है क्या आपका मोबाइल उस चीज के लिए सही है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *