Sat. Apr 27th, 2024

Perfect Life Partner : जीवनसाथी चुनते समय इन आदतों पर दें विशेष ध्यान, विवाह के बाद जीवन होगा सुखमय

मैरिज लाइफ पार्टनर का चुनाव करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. ठंडे दिमाग से हर पहलू पर सोचना चाहिए.

Perfect Life Partner : शादी हर किसी के जीवन का बहुत बड़ा फैसला होता है. पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए अच्छे जीवनसाथी की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. शादी एक ऐसा फैसला है जिसे हमें जिंदगी भर निभाना होता है. लव मैरिज हो या फिर अरेंज मैरिज लाइफ पार्टनर का चुनाव करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

ठंडे दिमाग से हर पहलू पर सोचना चाहिए. यदि आप (Tips for a happy married life in Hindi) अपने जीवनसाथी के लिए लड़का-लड़की देख रहे हैं तो अपनी पसंद ना पसंद के बारे में बताएं.

ऐसे मामलों में चुपचाप हामी नहीं भर देनी चाहिए, क्योंकि आगे जाकर एक दूसरे के साथ लंबा समय व्यतीत करना है. एक बेहतर जीवनसाथी की तलाश है तो आप उसके अंदर कुछ क्वालिटी और खूबियां पर जरूर गौर करें. जिससे कि भविष्य में आपकी शादी पर कोई भी आंच ना आए. तो आईए जानते हैं बेहतर जीवनसाथी में कौन-कौन सी खूबियां होनी जरूरी है ताकि आपका रिश्ता अटूट बना रहे.

 

  1. शादी विवाह का फैसला जिंदगी भर के लिए होता है. जो भी आपका जीवन साथी होगा उसके साथ आप का सामंजस्य अच्छा होना चाहिए. (How can I make my married life happy?) अच्छे जीवनसाथी की तलाश आराम से करें इस मामले में जल्दबाजी करें.

  2. शादी के मामले में पूरे घर वालों के साथ बैठकर बात करें अपनी पसंद के बारे में उन्हें अच्छे से बताएं. यदि आपके पसंद का जीवनसाथी नहीं मिल रहा हो तो थोड़े समय इंतजार कर लें.
  3. शादी के लिए जब लड़के लड़की को आपस में मिलाया जाता है. तब आप अपनी बात एक दूसरे से जरूर साझा करें. एक बार मिलने के बाद ही शादी फिक्स न करें. (what can couples do to keep a marriage happy in hindi) जीवनसाथी के चुनाव के लिए थोड़ा समय निकालें. दो या तीन बार उससे मिले उसे जानने की कोशिश करें.

  4. बातें करने से आपको यह अंदाजा हो जाएगा की उसका स्वभाव कैसा है. वह किन बातों पर आपसे मेल खाता है. इन सभी बातों में लड़का लड़की पॉजिटिव रूप से खरे उतरते हैं तो फिर रिश्ते के लिए हां बोलने में कोई बुराई नहीं.

  5. जीवनसाथी का चुनाव करते समय आपको उसकी रुचि पर ध्यान देना चाहिए उसका इंटरेस्ट किन चीजों पर है इससे आपको पता चल जाएगा कि वह आपके लिए योग्य है या फिर नहीं.

  6. कई बार ऐसा होता है कि आपको जिस काम में खुशी मिलती है और दिलचस्प होती है पार्टनर की नहीं होती ऐसे में एक दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए इस बात पर ध्यान दें कि आपके और आपके होने वाले जीवनसाथी के विचार और रुचि आपस में मिलती हो.

Relationship tips : ब्रेकअप के बाद दर्द से उबरना होगा आसान, टूटे दिल को संभालने के लिए अपने यह तरीके

Relationship Mistake : अपने रिलेशनशिप में कभी ना करें ये गलतियां, नहीं तो पड़ जाएगी दरार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *