Tue. Apr 23rd, 2024

क्या आपका पीसी और लैपटाॅप धीमे काम कर रहा है? (computer running slow windows 7) तो आपको जरूरत है अपने पीसी और लैपटाॅप को अपडेट करने की. पीसी या लैपटाॅप को अपडेट कैसे करें? How to update PC or Laptop इस बात का जवाब काफी सीधा आसान है. दरअसल इसका जवाब तो आपके कंप्यूटर के Control panel में ही छिपा हुआ है. आप कुछ चुनिंदा सेटिंग करके अपने पीसी और लैपटाॅप को अपडेट कर सकते हैं.

लैपटाॅप या पीसी हैंग क्यो होता है? (know about laptop hang problem solution in hindi)

आपने देखा होगा कि जब हम नया कंप्यूटर या लैपटाॅप लेते हैं तो वो बहुत अच्छे तरीके से काम करता है और जब उसे कुछ महीने हो जाते हैं तो वो स्लो हो जाता है. कंप्यूटर और लैपटाॅप के स्लो होने के कई कारण हैं और उन्हीं कारण में से एक है आपके विंडोज का अपडेट न होना जिसकी वजह से कुछ चीजों को चलने में दिक्कत होती है.

लैपटाॅप या पीसी को हैंग होने से कैसे बचाएं? (how to resolve hanging problem in laptop)

अक्सर ये भी होता है कि आप कोई फाइल ओपन करते हैं और उसे खुलने में ही 1 से 2 मिनट लग जाते हैं. ऐसे में आप फ्रस्टेड हो जाते हैं और डेस्कटाॅप पर जाकर रिफ्रेश बटन को बार-बार दबाने लगते हैं. ये इस समस्या का समाधान नहीं है. इसका समाधान विंडोज को अपडेट करना है जिसके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आप यहां जानेंगे

कैसे करें पीसी या लैपटाॅप अपडेट How to update windows in laptop or pc

– लैपटाॅप या पीसी अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाएं.


– कंट्रोल पैनल में आप सिस्टम एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें.


– इसके बाद आप विंडो अपडेट करने के लिए विंडो अपडेट पर क्लिक करें.


– यहां पर आपको चेक फाॅर अपडेट्स का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.

यहां अगर आपके पीसी को अपडेट की जरूरत होगी तो वो फाइल का साइज बताएगा. आप उसे अपनी सुविधाअनुसार इंस्टाॅल कर सकते हैं.
सिस्टम अपडेट के दौरान ध्यान रहे आपका पीसी या लैपटाॅप बंद न हो.
सिस्टम अपडेट होने के बाद आपके पीसी और लैपटाॅप की स्पीड पहले के मुकाबले तेज हो जाएगी.
तो इस तरह आप अपने सिस्टम और लैपटाॅप की स्पीड बढ़ा सकते हैं. यहां बताई गई सेटिंग्स विंडोज 7 और विंडोज 10 अपडेट करने के काम आएगी. इस प्रोसेस से आप कंप्यूटर के हैंग होने की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा पाएंगे.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *