Fri. Apr 19th, 2024

लंबे समय तक सोशल मीडिया का मतलब केवल फेसबुक से लिया जाता रहा. लेकिन फेसबुक के साथ एक और सोशल डिजिटल प्लेटफॉर्म तेजी से लोकप्रिय होता रहा उसका नाम था Twitter. दरअसल social Media पर Twitter एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर देश की नामी गिरामी हस्तियां तो रहती हैं बल्कि पॉलिटिक्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी यहीं एक्टिव रहते हैं.

Twitter और face book की तुलना करें तो यकीनन फेसबुक एक बड़ा प्लेटफॉर्म है और उस पर दुनिया में सबसे ज्यादा एकाउंट हैं जबकि Twitter फेसबुक की तुलना में थोड़ा कम है लेकिन प्रभावी ज्यादा है. कम शब्दों में देश और दुनिया के बड़े लोग यहां अपनी बात रखते हैं और उनके मैसेज को पूरी दुनिया में एक बड़ी खबर के रूप में देखा जाता है.

बहरहाल, face book की तुलना में Twitter पर अब भी बहुत कम लोग हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे आप Twitter पर अपना एकाउंट ओपन कर सकते हैं.

कैसे बनाएं Twitter Account (How to make twitter Account)

इंटरने पर http://twitter.com ओपन करें. आप चाहें तो सीधे https://twitter.com/signup भी ओपन कर सकते हैं. यहां पहुंचते ही सामने आपसे डिटेल्स पूछी जाएगी.

इस डिटेल में आपको अपना नाम, इमेल, फोन नंबर और पासवर्ड पूछा जाएगा. इसे भरने के बाद आप साइन इन पर क्लिक करें. फोन नंबर बताते ही आपके वैरिफिकेशन के लिए आपको एसएएस के जरिये वैरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा, जिसे आपको बॉक्स में डालना होगा. 

ट्विटर एकाउंट साइन इन करने के बाद आपको अपनी पसंद का यूजरनेम चुनना होगा. यहां आपको ट्विटर यूजरनेम का सुझाव भी देगा. संभव हो कि आपकी पसंद का यूजरनेम आपको नहीं मिले ऐसे में ट्विटर जो आपको बताएगा उसे आप चुन सकते हैं. इस तरह आपका ट्विटर एकाउंट तैयार है. इसमें आपको आगे जाने से पहले अपना फोन नंबर, पासवर्ड और ईमेल आईडी ठीक से जांच लें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *