Fri. May 3rd, 2024

Hospital Overbilling Complaint: हॉस्पिटल वाले बना रहे हैं जरूरत से ज्यादा बिल, यहां करें शिकायत

Hospital Overbilling Complaint: हम किसी अस्पताल में मरीज का इलाज कराने जाते हैं, तो अस्पताल के कर्मचारी मरीज के साथ बुरा बर्ताव करते हैं. कहीं देखने को भी आया है कि किसी बीमारी का इलाज कराने के बाद अस्पताल लंबा-चौड़ा बिल थमा देता है. इसके कारण कई लोग इलाज करवाने से घबराते हैं और कोई अगर इलाज करने के लिए चला गया तो व्यक्ति को ठीक करने के लिए इस भारी भरकम बिल को जमा करना पड़ता है. इन सबसे बचने के लिए आप लोगों ये जानना जरूरी है कि अस्पतालों की इस मनमानी से बचने के लिए किस वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई जाए. आज हम आपको इस लेख के जरिए ये सब बताने जा रहे हैं, कि किस वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आइए जानें…

इस वेबसाइट पर करें शिकायत

अगर आप अस्पताल से मिल रहे भारी भरकम बिल को लेकर शिकायत करना चाहते हैं, तो आप pgportal.gov.in पर जाना होगा. यहां आप अपनी समस्या के बारे में शिकायत दर्ज करवाएं. इस वेबसाइट को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार में मिलकर बनाया है. इस वेबसाइट पर प्रशासनिक सुधार और लोगों की शिकायतें दर्ज की जाती है और उनका हल निकाला जाता है.

ऐसे करें शिकायत दर्ज

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pgportal.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगिन आईडी बनानी होगी और साइन इन करना होगा.
  • Lodge Public Grievance नाम का ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा.
  • हेल्थ एंड फैसिलिटी पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें.
  • साथ में जिस अस्पताल के खिलाफ आपको शिकायत करानी है, उसके नाम के सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.

इन्हें मिलेगी मदद

इस वेबसाइट को केंद्र सरकार द्वारा हॉस्पिटलों पर शिकंजा कसने के लिए लॉन्च किया गया है. ये वेबसाइट उन लोगों के फायदेमंद हैं, जो अस्पताल की खराब अव्यवस्थाओं के चलते परेशान चल रहे हैं या फिर किसी मरीज के इलाज के लिए डॉक्टर सुनवाई नहीं कर रहे हैं. इस वेबसाइट के जरिए आप उस अस्पताल के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *