Wed. Oct 9th, 2024

India Corona Case Update: भारत में कोरोना महामारी का कहर बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में 760 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इस महामारी के चलते 2 लोगों की मौत हुई है. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों और मौतों के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। (Corona Case In India)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 760 नए कोरोना केस सामने आए हैं, (Today Corona Case In India) जिसकी वजह से देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,423 हो गई है. (Active Corona Case In India) वहीं, कोरोना से केरल और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,33,373 हो गई है. (Corona Death In India)

कोविड टास्क फोर्स ने की होम आइसोलेशन की सिफारिश

देश में कोरोना के बढ़ते केसों के चलते कोविड टास्क फोर्स ने राज्य स्तर मरीजों के लिए 5 दिन की होम आइसोलेशन अवधि की सिफारिश की है. साथ में कोविड टास्क फोर्स ने लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. इसके अलावा घर में बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

जेएन.1 वेरिएंट के 511 मामले दर्ज

देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 भी डराने लगा है. देश में कोरोना के नए वेरिएंड के केसों में संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के जेएन.1 वेरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं. वहीं, जेएन.1 वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में मिले हैं. इस राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट के केसों की अब तक संख्या 199 हो गई है. (Corona New Variant Case)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के राज्य केरल में 148 केस, गोवा में 47 केस, गुजरात में 36 केस, महाराष्ट्र में 32 केस, तमिलनाडु में 26 मामले, दिल्ली में 15 केस, राजस्थान में 4 केस, तेलंगाना में 2 और ओडिशा और हरियाणा में 1-1 मामला दर्ज किया गया है. बता दें COVID-19 के JN.1 वेरिएंट का पहला केस केरल में सामने आया था. (Corona New Variant JN.1 Case In India)

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *