Thu. May 2nd, 2024

Indian Navy INCET Recruitment 2023: भारतीय नौसेना ने इन पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें APPLY

Indian Navy INCET Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय नौसेना सिविलियन प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

भारतीय नौसेना ने 910 पदों पर निकाली भर्ती

भारतीय नौसेना की ओर से निकाली भर्ती पर अप्लाई करने के लिए 18 दिसंबर से शुरू हो गई है. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. भारतीय नौसेना ने कुल 910 पदों पर भर्ती निकाली है.

इन पदों पर निकाली भर्ती

  • चार्जमैन (गोला बारूद कार्यशाला और फैक्टरी) – 42 रिक्तियां
  • सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंस्ट्रक्शन, कार्टोग्राफिक और आर्मामेंट) – 258 रिक्तियां
  • ट्रेड्समैन मेट (पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान) – 610 रिक्तियां

आवेदन शुल्क

इन पदों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क के रूप में 295 रुपयों का भुगतान करना होगा. इसके साथ एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

भारतीय नौसेना में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन के लिए स्क्रीनिंग होगा. इसके बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें.
  • इसके बाद आप फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.
  • फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *