Sat. Apr 27th, 2024

अपने देश में तो हम सभी ड्राइविंग करते हैं लेकिन दूसरे देशों में ड्राइविंग करने का मजा ही कुछ और है. अगर आप दूसरे देशों में ड्राइविंग करना चाहते हैं या वहां ड्राइवर बनना चाहते हैं तो आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा. इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है (how to apply for international driving license in india) और इसे बनवाने के लिए आपको किन चीज़ों की जरूरत लगेगी, ये सारी बातें आप इस लेख में पढ़ेंगे.

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? (How can I get international driving license?)

भारत में International Driving License आसानी से बनवाया जा सकता है. हालांकि इसका अपना प्रोसेस है जिसे पूरा करने के बाद ही आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस पा सकते हैं. इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास भारत के आरटीओ का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. भारत में आप तीन तरीके से इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.

आरटीओ से इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? (international driving license by rto)

आप अपने नजदीकी आरटीओ के जरिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं लेकिन आप उसी आरटीओ पर इसे बनवा सकते है जिस पर आपने पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था. यहां इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास वैध पासपोर्ट जिसकी वैधता कम से कम 6 महीने बची हो, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, जिस देश में जा रहे हैं वहां आने-जाने के दो फ्लाइट टिकट के साथ आपको सीएमवी 4 फाॅर्म भरें. इसे सहीं से भरना बहुत जरूरी है. फाॅर्म भरने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट किया जाता है जिसमें चेक किया जाता है कि ड्राइवर शारीरिक और मानसिक रूप से ड्राइविंग करने योग्य है या नहीं. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 800 रूपए फीस लगती है.

वेस्टर्न इंडियन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? (International driving license by western indian automobile association)

वेस्टर्न इंडियन ऑटोमोबाइल ऐसोसिएशन की सेवा आपको केवल मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में मिलेगी. ये संस्था केवल अपने सदस्यों को ही इंटरनेशनल ड्राइविंग का लाइसेंस देती है. (wiaa international driving permit) इसलिए आपको पहले इसका सदस्य बनना पड़ेगा. अगर आपके पास एक वैलिड पासपोर्ट और इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप इसकी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप सीधे ऑफिस पहुंचकर इसकी सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस लगभग 1000 रूपए है.

इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एसोसिएशन से कैसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस? (how to apply for international driving license online in india)

ये इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का सबसे महंगा तरीका है. (International driving license by International traffic control association) यहां पर आपको लगभग 34 अमरीकी डाॅलर फीस के रूप में जमा करने पड़ते हैं. यहां आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्कैन काॅपी, वैध पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अप्लाय करे. यहां से आपका इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जल्दी बनता है. इसे आप आॅनलाइन बनवा सकते हैं. ये सबसे आसान और महंगा तरीका है.

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के तीन तरीकों में से आप किसी को भी चुन सकते हैं. तीनों में आपको 2 से 7 दिनों के भीतर लाइसेंस मिल जाएगा. लाइसेंस के लिए अप्लाय करने से पहले आप जिस देश में जा रहे हैं वहां कि भाषा सीखें ताकि आपका आसानी से लाइसेंस बन सकें और आपको वहां जाकर कोई दिक्कत न हो. इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता एक साल की होती है और न ही इसे नवीनीकृत किया जा सकता है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *