Mon. May 6th, 2024

ISRO Recruitment 2023: इसरो में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों पर मांगे आवेदन

ISRO Recruitment 2023: इसरो में नौकरी पाने का सपना रखने वाले युवाओं के पास सुनहरा आया है. दरअसल इसरो यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने टेक्निशियन-बी पदों पर भर्ती निकाली है. इसरो की ओर से निकाले गए पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है. इसके लिए आपको इसरो की वेबसाइट isro.gov.in. पर जाकर आवेदन करना होगा. तो चलिए जानते हैं इन पदों पर कैसे अप्लाई कर सकते हैं… (ISRO Recruitment 2023)

54 पदों पर निकाली भर्तियां (ISRO Recruitment 2023 Post)

इसरो भर्ती 2023 नोटिफिकेशन में टेक्नीशियन-बी की कुल 54 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इन रिक्त पदों पर अप्लाई कर लें.

शैक्षणिक योग्यता

इसरो के टेक्नीशियन-बी पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की होना चाहिए. इसके साथ में उसके पास पद से संबंधित आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. ये आईटीआई डिप्लोमा एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. (ISRO Job 2023)

आयु सीमा (ISRO Recruitment 2023 Post Age)

इसरो के टेक्नीशियन-बी पदों पर अप्लाई करने के लिए एक आयु सीमा निर्धारित की गई है. इसके लिए इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसको लेकर आप वेबसाइट पर दिए नोटिस को देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

इसरो के टेक्नीशियन-बी पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा.

आवेदन शुल्क (ISRO Recruitment 2023 Fee)

इसरो के टेक्नीशियन-बी पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हालांकि, सभी उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 500 रुपये प्रति आवेदन देना होगा.

सैलरी

इसरो के टेक्नीशियन-बी पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. ये 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत तय की गई है.

आवेदन प्रक्रिया

  • इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.
  • इसरो के होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहां पर एप्लीकेशन फॉर्म देखें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें और फॉर्म जमा करें.
  • बाद में फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज की हार्ड कॉपी ले लें.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *