Sun. May 5th, 2024

स्वेटर-जैकेट से आ रही बदबू, दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Winter Hacks: सर्द मौसम शुरू हो गया है और लोगों ने गर्म कपड़े जैसे जैकेट, स्वेटर और कुछ एक्स्ट्रा कपड़े पहनने शुरू कर दिए है. ऐसे में इन कपड़ों के बार-बार इस्तेमाल करने से इनमें बदबू आने लगती है. लेकिन सर्दियों में किसी कपड़े धोना काफी काम होता है. इसका कारण ये है कि सर्दियों में धूप कम निकलती है. (Smell From Jacket) इसके कारण ये मोटे कपड़े जल्दी सूखते नहीं है. ऐसे में बहुत से लोग इन कपड़ों को धोने के बजाय इनमें स्प्रे-परफ्यूम का उपयोग करते हैं और इसे पहनते है. लेकिन इससे बदबू दूर नहीं होती है, बल्कि और ज्यादा हो जाती है. इसलिए इस लेख के जरिए कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग करके आप जैकेट को बिना धोए भी बदबू से निजात दिला सकते हैं. चलिए जानते हैं… (How To Remove Smell From Jacket)

खुली हवा में रखें गर्म कपड़े 

सबसे पहले इस चीज का ध्यान रखें. जब भी आप जैकेट-स्वेटर पहनकर कहीं से घर वापस आए तो उसे उतारकर हैंगर पर फैलाकर टांग दें. इससे भी खुली हवा में गर्म कपड़ों को टांगने से आपके इन कपड़ों से बदबू दूर हो जाएगी. इसके लिए आप रात में स्वेटर या जैकेट को खिड़की के पास टांग सकते हैं.

धूप में रखें गर्म कपड़े

सर्दियों के मोटे कपड़ों से बदबू को दूर करने का अच्छा विकल्प धूप है. आप गर्म कपड़ों को धूप में रख सकते हैं. इससे भी आपके कपड़ों की बदबू या स्प्रे की सुगंध दूर हो जाएगी.

बेकिंग सोडा से भगाएं बदबू

सर्दियों के मोटे कपड़ों से बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं. इस प्रयोग से आपके कपड़ों से बदबू दूर हो जाएगी. इसके लिए आपको रात में कपड़े पर बेकिंग सोडा छिड़कना होगा और सुबह अच्छी तरह झाड़कर पहनें. आप देखेंगे की बदबू गायब हो जाएगी.

सिरका का करें उपयोग

आपको स्वेटर-जैकेट से बदबू दूर करनी है, तो आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बोतल में विनेगर और पानी बराबर मात्रा में लें और इस अच्छी तरह मिलाकर कपड़े पर स्प्रे कर लें. (winter woolen clothes) इसके बाद खुली हवा में टांग दें. आप देखेंगे कि कपड़ों से बदबू दूर हो गई है और इस पहनकर कहीं भी जा सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *