Sun. Apr 28th, 2024

Mahashivratri 2022: आज है महाशिवरात्रि, जानें चारों प्रहर का मुहूर्त

महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व तत्व दृष्टि से भी साधकों के लिए विशेष महत्व का माना जाता है.महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व तत्व दृष्टि से भी साधकों के लिए विशेष महत्व का माना जाता है.

शिवभक्तों के लिए सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि 2022 इस वर्ष 1 मार्च को है. (Mahashivratri kab hai) महाशिवरात्रि सभी शिवभक्तों के लिए आस्था, श्रद्धा और भक्ति का महापर्व है. भूतभावन, औघड़ भगवान शिव के भक्तों को फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाए जाने वाले इस (Mahashivratri 2022) महाशिवरात्रि के महापर्व का सालभर इंतजार रहता है.

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलनाथ का विवाह हुआ था. शिवपुराण की कथा के अनुसार इसी दिन भगवान शिव अपनी बारात लेकर हिमालय पुत्री पार्वती से विवाह करने पहुंचे थे.

महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व तत्व दृष्टि से भी साधकों के लिए विशेष महत्व का माना जाता है. हिंदू धर्म के तात्विक और दार्शनिक पक्ष के अनुसार शिव तत्व सृष्टि का आदि और अनंत है.

शिवपुराण के अनुसार ब्रह्मांड और सृष्टि की चेतना के कारणमात्र शिव ही हैं. शिव को समर्पित इस महारात्रि को साधना का विशेष आयोजन और प्रयोजन होता है. कई साधक अपने विशेष अनुष्ठानों के चलते सालभर इस महारात्रि का इंतजार करते हैं.

शिवरात्रि के लिए चारों पहर का मुहूर्त (Mahashivratri muhurat 2022)

  • महाशिवरात्रि 1 मार्च को तिथि
    चतुर्दशी तिथि आरंभ होगी 1 मार्च, मंगलवार, 03:16 सुबह से शुरू होगी और समाप्त होगी चतुर्दशी तिथि 2 मार्च, बुधवार सुबह 10 बजे तक रहेगी. 

महाशिवरात्रि के दिन पूजन शिव अभिषेक और पूजन का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव का पूर्ण आस्था के साथ पूजन करने से और भोलेनाथ को प्रिय वस्तुओं को अर्पण करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं.

इस दिन ना केवल साधक अपितु आमजन व सामान्य शिवभक्त भी भगवान से अपनी इच्छाओं और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिव का पूजन करते हैं. इस दिन भगवान शिव के लिए व्रत रखने का विशेष महत्व है.

जानिए महाशिवरात्रि में चारों प्रहर का पूजन मुहूर्त

  • महाशिवरात्रि में प्रथम पहर की पूजा 1 मार्च 2022 को सुबह 6:21 से रात्रि 9:27 तक की जा सकती है.
  • दूसरे पहर की पूजा के लिए 1 मार्च को रात्रि 9:27 से लेकर सुबह 12:33 तक का मुहूर्त शुभ होगा.
  • महाशिवरात्रि में तीसरे पहर की पूजा करना चाहते हैं तो आपके लिए 2 मार्च को रात्रि 12:33 से सुबह 3:39 तक का विशेष मुहूर्त रहेगा.
  • महाशिवरात्रि के लिए चौथे पहर की पूजा करना चाहते हैं तो आपको 2 मार्च 2022 को 3:39 से 6:45 तक का समय सबसे श्रेष्ठ रहेगा.
  • महाशिवरात्रि में व्रत का पारण 2 मार्च 2022, बुधवार सुबह 6:45 तक रहेगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *