मेष राशि के जातक कैसे होते हैं, स्वभाव तथा पसंद-नापसंद
12 राशियों में पहली राशि होती है ‘मेष राशि’. मेष राशि के जातक अपने साथ कुछ ख़ास गुण लिए होते हैं. ये गुण ही इस बात को तय करते हैं कि इस राशि के लोगों का आगे का जीवन कैसा होगा. इनका स्वभाव किस तरह का होगा. आगे चलकर ये किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. मेष राशि के लोगों का स्वभाव कैसा होता है? मेष राशि के लोग किस प्रवृत्ति के होते है वे प्रेम में और पारिवारिक जीवन में कैसे होते हैं ये सभी बातें उनके बारे में उनकी राशि और ग्रह बताते हैं.
12 राशियों में पहली राशि होती है ‘मेष राशि’. मेष राशि के जातक अपने साथ कुछ ख़ास गुण लिए होते हैं. ये गुण ही इस बात को तय करते हैं कि इस राशि के लोगों का आगे का जीवन कैसा होगा. इनका स्वभाव किस तरह का होगा. आगे चलकर ये किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. मेष राशि के लोगों का स्वभाव कैसा होता है? मेष राशि के लोग किस प्रवृत्ति के होते है वे प्रेम में और पारिवारिक जीवन में कैसे होते हैं ये सभी बातें उनके बारे में उनकी राशि और ग्रह बताते हैं.
मेष राशि का स्वभाव
मेष राशि ज्योतिषचक्र की पहली राशि है और यह एक अग्नि राशि है. इसलिए मेष राशि के जातक हमेशा से ही ऊर्जावान, उग्र और गतिशील रहते हैं. कभी-कभी तो इन्हें इतनी जल्दी रहती है कि ये किसी काम को करने में बिल्कुल नहीं सोचते और बस कर देते हैं. ये अपने कर्मक्षेत्र से लेकर सामाजिक क्षेत्र तक हर जगह आगे रहते हैं.
मेष राशि के जातक : प्रेम संबंध तथा प्रेम जीवन
मेष राशि के जातक प्रेम को पसंद करते हैं और प्रेम संबंधों में पहल करते हैं. जब वो किसी के प्यार में पड़ जाते हैं तो बिना कुछ सोचे-समझे सीधे जाकर अपना प्यार व्यक्त कर देते हैं. मेष राशि के जातकों की प्रेमिका उनसे हद से ज़्यादा प्रेम करती है. मेष राशि के जातकों को रोमांच पसंद है और वे काफी भावुक भी होते हैं. ये शारीरिक संबंधों और जुनून के आदी होते हैं. इसके विचार मात्र से ही उनमें उत्साह बढ़ जाता है. यदि कोई मेष राशि के जातक से प्यार करता है तो उसका रिश्ता लंबा चल सकता है.
मेष राशि के जातक : परिवार तथा मित्रता
मेष राशि के जातक परिवार के मामले में काफी स्वतंत्र और महत्वकांक्षी होते हैं. ये अपने परिवार के संपर्क में ज़्यादा नहीं रहते लेकिन उनके दिल में हमेशा रहते हैं. मित्रों की बात करें तो इनके अधिक और भिन्न-भिन्न मित्र हो सकते हैं. मेष राशि के लोग आसानी से संवाद कर लेते हैं जिसके कारण इनके कई मित्र आसानी से बन जाते हैं.
मेष राशि के जातक : करियर
करियर के मामले में मेष राशि के जातक एक अलग ही चमक छोड़ते हैं. इन्हें आदेश प्राप्त करने की बजाय आदेश देना पसंद होता है इसलिए ये एक लीडर बनते हैं. इनमें भविष्यवाणी करने की भी उत्कृष्ट क्षमता होती है जो इन्हें सबसे आगे रखती है. किसी चुनौती के आने पर मेष राशि के जातक जल्दी से स्थिति का आकलन करके उसका हल निकाल लेते हैं. इनका करियर बिक्री एजेंट, डीलर, मैनेजर, संचालक और कंपनी के मालिक के रूप में हो सकता है.
अगर कोई व्यक्ति मेष राशि के जातक से प्रेम करता है और उसे आकर्षित करना चाहता है तो आपको उन्हें पाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ेगी क्योंकि ये विजयी प्रवत्ति के होते हैं और आसानी से किसी के हाथ नहीं आना चाहते. आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि इन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं.
रंगः नीला, हरा
दिनः शुक्रवार
स्वामीः शुक्र
सबसे बड़ी समग्र संगतताः मिथुन, कुंभ
विवाह और भागीदारी के लिए उत्तमः मेष
भाग्य अंकः 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60
यह भी पढ़ें :
राशि के अनुसार जानिए व्यक्ति का स्वभाव
लग्न के अनुसार व्यक्ति का भविष्य कैसे जानें, भविष्यफल जानने का तरीका
साल 2020 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा नया साल ?
अंक ज्योतिष 2020 : मूलांक के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका साल?