Sat. Apr 20th, 2024

वृष राशि राशिचक्र की दूसरी राशि है और इसकी अपनी विशेषताएं हैं. वृष राशि का स्वामी शुक्र है और इनकी विशेषता (Vrish rashi characteristic) भी शुक्र से ही जुड़ी होती है. इस राशि के लोग जिद्दी और अटल प्रवत्ति के होते हैं. इसके साथ ही ये विश्वसनीय, धैर्यवान व्यवाहारिक और समर्पित होते हैं. इसके अलावा इन्हें ऊंची गुणवत्ता के कपड़े पसंद होते हैं तथा इन्हें खाना पकाने का शौक होता है.

वृष राशि के जातकों का स्वभाव (Vrish rashi swabhav)

वृष राशि के जातक अच्छी और सुंदर चीज़ों से प्रेम करते हैं (Vrish rashi ke log kaise hote hai) और ये अक्सर भौतिक सुखों से घिरे होते हैं. ये काफी ज़्यादा कामुक होते हैं. वृष राशि के लोग काफी विश्वसनीय होते हैं. लेकिन इनमें जिद करने की और हक जमाने की एक बुरी आदत होती है. लेकिन इनकी जिद करने की आदत से ये ज़िन्दगी में काफी कुछ पा लेते हैं और सफल होते हैं. ये पैसे और धन के बेहद शौकीन होते हैं.

वृष राशि के जातक : प्रेम जीवन (Vrish rashi love life)

वृष राशि के जातक बेहद कामुक होते हैं और इन्हें स्पर्श से बेहद प्रेम होता है. अगर कोई इनसे प्रेम करता है तो उसे धैर्यवान रहना पड़ता है. वृष राशि के जातक भौतिक चीज़ों जैसे उपहार आदि के माध्यम से अपना स्नेह दिखाते हैं. वृष राशि के जातक जीवनसाथी के रूप में अक्सर समान सामाजिक वातावरण से चुनते हैं जो उनकी बुद्धि और आराम की इच्छा के लिए प्रतिक्रिया देने में सक्षम होते हैं.

वृष राशि के जातक : परिवार एवं मित्रता (Vrish rashi family and friend)

वृष राशि के जातकों के लिए परिवार काफी ज़्यादा महत्व रखता है. ये काफी बुद्धिमान तथा मजाकिया स्वभाव के होते हैं. ये लोगों से मेल-जोल बड़ाने में भी आगे होते हैं. इस राशि के लोग काफी वफादार होते हैं तथा जिनसे इनकी मित्रता होती है उनके प्रति हमेशा वफादार होते हैं. ये अपने बच्चों से प्यार करने वाले होते हैं और अपने परिवार के साथ ज़्यादा समय बितात हैं. पारिवारिक आयोजनों में ये हमेशा मौजूद रहते हैं.

वृष राशि के जातक : करियर और आर्थिक जीवन (Vrish rashi career and financial status)

इस राशि के लोग पैसे से प्यार करते हैं और ज़्यादा पैसा कमाने के लिए ये ज़्यादा मेहनत करते हैं. ये अपने काम के प्रति मेहतनी और धैर्यवान होते हैं. ये अगर किसी काम में लग जाते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इन्हें भौतिक सुखों, अच्छे भोजन और विलासिता भरे जीवन में घिरा रहना पसंद है. इनका पैसों का प्रबंधन भी लाजवाब होता है.

अगर आप किसी वृष राशि के पुरूष (Vrish rashi ke purush) को आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको उनकी पसंद और नापसंद को जानना होगा. इन्हें किसी भी तरह का बनावटीपन बिलकुल पसंद नहीं है. इन्हें प्राकृतिक रहना पसंद है. इन्हें भोजन पकाना, बागवानी करना पसंद है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि ये जिद्दी होते हैं. इसलिए हो सकता है कि सबसे पहले पहल आपको ही करना पड़े.

अगर आप वृष राशि की किसी महिला (Vrish rashi ki mahilaye) को आकर्षित करना चाहते हैं तो इन्हें सच्चे प्यार की तलाश होती है. इन्हें जीवनभर की सुरक्षा चाहिए होती है इसलिए ये किसी पर इतनी जल्दी भरोसा नहीं करती. इन्हें आकर्षित करने के लिए आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा और थोड़ी ऊर्जा भी निवेश करना पड़ेगी. एक बार ये आपके प्यार में पड़ गई तो ये आपसे वफादार व स्नेही हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें :

राशि के अनुसार जानिए व्यक्ति का स्वभाव

लग्न के अनुसार व्यक्ति का भविष्य कैसे जानें, भविष्यफल जानने का तरीका

साल 2020 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा नया साल ?

अंक ज्योतिष 2020 : मूलांक के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका साल?

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

One thought on “वृष राशि के जातक कैसे होते हैं, करियर तथा लव लाइफ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *