Sat. May 4th, 2024

Mobile Tips: फोन की बैटरी के लिए किसी विलेन से कम नहीं है ये फीचर, चार्ज पर रहेगा फोन

Image Credit : pixabay.com

Mobile Tips: आप अपने स्मार्टफोन के बारे में कितना जानते हैं, ये सवाल खुद से पूछें. क्या आप भी इस बात से परेशान हैं कि आपके मोबाइल की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, जिसके कारण आपको बार-बार फोन को चार्ज करना पड़ता है तो आपको फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने पड़ते हैं. आपने फोन में रिफ्रेश रेट फीचर के बारे में तो पढ़ा या सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फीचर आपके फोन की बैटरी लाइफ को भी कम कर देता है.

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें यह भी नहीं पता कि फोन में रिफ्रेश रेट क्या सेट करें? आइए जानते हैं कि रिफ्रेश रेट कम या ज्यादा होने पर फोन की बैटरी कैसे खराब होती है? यह समझने से पहले कि रिफ्रेश रेट फोन की बैटरी लाइफ को कैसे प्रभावित करता है, आपके लिए यह समझना जरूरी है कि रिफ्रेश रेट क्या है?

रिफ्रेश रेट क्या है

रिफ्रेश रेट का सीधा संबंध स्क्रीन और बैटरी से होता है. आसान भाषा में समझें तो फोन की स्क्रीन एक सेकंड में कितनी बार रिफ्रेश होती है, इसे रिफ्रेश रेट कहते हैं. फोन का उपयोग करते समय रिफ्रेश रेट यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि मोबाइल सुचारू रूप से चले, लेकिन दूसरी ओर, रिफ्रेश रेट फोन की बैटरी को तेजी से खत्म भी करता है.

रिफ्रेश रेट कैसे बदलें

अब आपका सवाल होगा कि रिफ्रेश रेट कैसे बदलें? अधिकांश मॉडलों में आपको यह सुविधा फ़ोन सेटिंग में डिस्प्ले विकल्प में मिलेगी. अगर आपको यह फीचर डिस्प्ले ऑप्शन में नहीं मिलता है, तो आप सेटिंग्स में सर्च फीचर की मदद से इस फीचर को पा सकते हैं, हर फोन में एक अलग यूआई (यूजर इंटरफेस) होता है, इसलिए आप इस फीचर को कहीं भी पा सकते हैं. अगर आपका फोन 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है तो आप अपने फोन में 60 हर्ट्ज, 90 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट के विकल्प पा सकते हैं. कुछ मॉडलों में कंपनियां केवल 60 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट विकल्प प्रदान करती हैं.

मोबाइल की ताजा रिफ्रेश रेट

अब यहां समझने वाली बात यह है कि अगर आप फोन को कम रिफ्रेश रेट पर सेट करते हैं तो ऐसा करने से फोन की बैटरी लाइफ बच जाएगी. लेकिन वहीं अगर आप फोन को हाई रिफ्रेश रेट पर सेट करते हैं तो आपको स्मूथ एनिमेशन का अनुभव जरूर होगा लेकिन आपके फोन की बैटरी लाइफ तेजी से कम होने लगेगी. तेजी से बैटरी खत्म होने का सीधा सा मतलब है कि आपको फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ सकता है.

और भी कारण हैं

ध्यान दें कि रिफ्रेश रेट केवल एक कारक है जो फोन की बैटरी लाइफ को प्रभावित करता है. इसके अलावा बैटरी लाइफ कम होने के और भी कारण हैं. अब हम इस सवाल का जवाब छोड़ते हैं कि आप फोन को किस रिफ्रेश रेट पर सेट करना चाहते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *