Sun. May 5th, 2024

Namita Thapar Biography: शार्क टैंक जज नमिता थापर, 600 करोड़ की मालकिन

रियालिटी शो शार्क टैंक में कई सारे जज हैं जिनमें से एक खास जज है नमिता थापर. नमिता थापर (Namita Thapar) दूसरी ऐसी जज हैं जो अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती है. जिस तरह अशनीर ग्रोवर किसी आइडिया के पसंद न आने पर उसे मना कर देते हैं ठीक उसी तरह नमिता भी इनवेस्टमेंट के लिए मना कर देती हैं. नमिता आज एक करोड़पति उद्यमी है. नमिता थापर की सफलता की कहानी (Namita Thapar Success Story) बड़ी दिलचस्प है जो लोगों को प्रेरणा देती है. 

नमिता थापर कौन है? (Who is Namita Thapar?) 

नमिता थापर शार्क टैंक की जज है. नए-नए आइडिया में अपना पैसा इन्वेस्ट करती हैं और कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदती हैं. वर्तमान में नमिता एक इंटरनेशनल फार्मा कंपनी Emcure Pharma की Founder है. 

नमिता थापर की जीवनी (Namita Thapar Biography in Hindi) 

नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 (Namita Thapar Birth Date) को पुणे में हुआ था. वर्तमान में नमिता की उम्र 44 साल है. नमिता के पिता सतीश मेहता (Namita Thapar Father Name)उनके परिवार में पहले व्यक्ति थे जिसने बिजनेस किया था. Emcure कंपनी शुरू करने वाले सतीश मेहता थे. पुणे में Emcure Pharmaceuticals की स्थापना करने वाले और बिजनेस को आगे बढ़ाने वाले सतीश मेहता थे. 

नमिता थापर की शैक्षणिक योग्यता (Namita Thapar Qualification)

नमिता पुणे में ही पली-बढ़ी हैं. नमिता ने अपनी स्कूलिंग पुणे से की। इसके बाद उन्होंने सीए किया. सीए करने के बाद Duke University के Fuqua School of Business से नमिता ने एमबीए किया. Emcure Pharma को जॉइन करने से पहले नमिता ने 6 साल तक यूएसए की Guidant Corporation में अलग-अलग पदों पर काम किया था. 

बिजनेस में कैसे आई नमिता थापर? (Namita Thapar Success Story)

नमिता पहले से एक बिजनेस बैकग्राउंड से आती हैं. उनके पिता की कंपनी Emcure Pharma थी. नमिता ने पहले बिजनेस से संबन्धित पढ़ाई की. बिजनेस करने की अच्छी जानकारी ली और इसके बाद अपने पिता के बिजनेस को संभाला और उसे आगे लेकर गई. आज Emcure Pharma एक इंटरनेशनल फार्मा कंपनी बन चुकी है. Emcure Pharma की वैल्यू आज करोड़ों रुपये में है. 

namita thapar net worth

नमिता थापर नेट वर्थ (Namita Thapar Net Worth)

नमिता ने यूएसए के बाद साल 2007 में Emcure Pharma को जॉइन किया था. शुरू में वे कंपनी का Finance part देखती थी. इसके अलावा नमिता ने कई अपने पिता की कंपनी में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. अब वे Executive Board of Member हैं और Emcure Pharma के बिजनेस को लीड कर रही है. जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी और उनके इनवेस्टमेंट से उनकी आय 600 करोड़ रुपये के लगभग है. 

नमिता थापर के पति कौन है? (Namita thapar husband and personal life)

नमिता की शादी विकास थापर से हुई है. विकास Emcure Pharma के लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्ति है. पिछले 15 सालों से वे Emcure Pharma के लिए काम कर रहे हैं. वे कंपनी में Business Development का कार्य करते हैं साथ है Incorporate & Corporate Strategy तथा Finance से संबन्धित कार्य करते हैं. कंपनी के यूरोप और कनाडा विस्तार में भी विकास थापर का महत्वपूर्ण योगदान है. नमिता और विकास के दो बेटे हैं जय और वीर थापर. 

नमिता एक ऐसी बिजनेसवुमन है जिनके अंदर बिजनेस को संभालने की और उसे आगे बढ़ाने की कला है. यही वजह है कि अपने पिता के बिजनेस को नमिता ने बहुत अच्छे से आगे बढ़ाया. Emcure Pharma को वे दुनिया के कई देशों तक लेकर गई और वहाँ बिजनेस किया. 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *