Fri. Oct 11th, 2024

New Year 2024: 1 जनवरी से इन नियमों में हुआ बदलाव, UPI पेमेंट पर पड़ेगा असर

UPI Payment Charges

New Year 2024: जैसा कि आप जानते हैं साल 2023 खत्म हो चुका है. साल 2024 की शुरुआत आज यानी सोमवार से हो गई है. ऐसे में साल बदलने के साथ ही कई बदलाव होने वाले हैं जिनका सीधा असर आप पर पड़ेगा. इन बदलावों में निष्क्रिय यूपीआई खातों को बंद करने से लेकर नए सिम के लिए डिजिटल केवाईसी तक शामिल है. इन बदलावों के बारे में जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है.

निष्क्रिय UPI खाते होंगे बंद

आपको बता दें कि NPCI ने अपनी नई गाइडलाइन में बताया है कि अगर कोई UPI यूजर एक साल तक अपने UPI अकाउंट से कोई ट्रांजैक्शन नहीं करता है तो उसकी UPI आईडी बंद कर दी जाएगी. और यह भी कहा कि अगर कोई यूजर इस दौरान भी अपना बैलेंस चेक करता है तो उसकी आईडी ब्लॉक नहीं की जाएगी. खाता बंद करना आज यानी 1 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है.

सिम कार्ड के लिए डिजिटल केवाईसी आवश्यक

1 जनवरी 2024 यानी आज से नए सिम कार्ड के लिए डिजिटल KYC यानी पेपरलेस KYC होगी. इसके अलावा सिम विक्रेता का पुलिस सत्यापन होगा जिसके बाद वे सिम कार्ड बेच सकेंगे.

इनकम टैक्स रिटर्न

बता दें कि अगर किसी व्यक्ति ने अब तक साल 2022-23 (AY 2023-24) का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो आज से 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

डीमैट खाते में नामांकन

अगर आप भी शेयर बाजार में कारोबार करते हैं तो आपको जून 2024 तक डीमैट अकाउंट नॉमिनेट करना होगा. पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर तक तय की गई थी. जो अब बदलकर जून 2024 हो गया है.

पार्सल भेजना होगा महंगा

आपको बता दें कि आज से यानी नए साल से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पार्सल भेजना महंगा होने जा रहा है. क्योंकि डीएचएल और ब्लूडार्ट जैसी कंपनियों ने कहा है कि नए साल में पार्सल भेजने की कीमतें करीब 7 फीसदी बढ़ जाएंगी.

आरबीआई यूपीआई एटीएम करेगा शुरू

आरबीआई, जापानी कंपनी हिताची के सहयोग से, अब पूरे भारत में यूपीआई एटीएम शुरू करेगा, जिससे आप क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने बैंक खाते से नकदी निकाल सकेंगे. विशेष रूप से, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक भारतीय वास्तविक समय भुगतान प्रणाली है जो स्मार्टफोन के माध्यम से बैंकों के बीच निर्बाध, त्वरित लेनदेन को सक्षम बनाती है. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), जिसका उपयोग मोबाइल उपकरणों के माध्यम से तत्काल धन हस्तांतरण के लिए किया जाता है, देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला भुगतान मोड बन गया है. भारत में डिजिटल लेनदेन की मात्रा इसकी स्थापना के बाद से तेजी से बढ़ी है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *