Thu. May 2nd, 2024

October Month Festival : दुर्गा अष्टमी से भाई दूज तक ये हैं अक्टूबर के प्रमुख व्रत एवं त्योहार 

October Month Festival

अक्टूबर माह पूरा त्योहारों का महीना है. इस पूरे माह आपके घर से लेकर बाजार तक सब जगह रौनक रहेगी. (October month festival) इस माह का प्रमुख त्योहार दिवाली है लेकिन इसके अलावा भी कई सारे त्योहार हैं. हिन्दू धर्म के कई त्योहार अक्टूबर माह में आने वाले हैं.  

अक्टूबर माह के प्रमुख त्योहार (October month festival)

अक्टूबर माह के प्रमुख त्योहारों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.  

03 अक्टूबर- श्री दुर्गाष्टमी व्रत, सोमवा

4 अक्टूबर- श्री दुर्गा नवमी व्रत, मंगलवार

5 अक्टूबर- दशहरा, बुधवार 

6 अक्टूबर- पापांकुशा एकादशी व्रत, गुरुवार

9 अक्टूबर- शरद पूर्णिमा, रविवार

13 अक्टूबर- करवा चौथ, गुरुवार

17 अक्टूबर- अहोई अष्टमी व्रत,  सोमवार 

23 अक्टूबर- धनतेरस, रविवार

24 अक्टूबर- नरक चतुर्दशी और दिवाली, सोमवार 

25 अक्टूबर- गोवर्धन पूजा, मंगलवार

26 अक्टूबर-भाई दूज, बुधवार

श्री दुर्गाष्टमी व्रत

इस माह की शुरुआत में दुर्गा अष्टमी है जो 3 अक्टूबर, सोमवार को है. इस दिन विशेष माता पूजन किया जाता है. कई लोगों के घर अष्टमी के दिन ही माताजी का पूजन किया जाता है. 

श्री दुर्गा नवमी व्रत

4 अक्टूबर, मंगलवार को नवरात्रि का आखिरी दिन है, जिसे दुर्गा नवमी कहा जाता है. (October month festival) इस दिन माताजी की विधि-विधान से पूजा कर उन्हें विदा किया जाता है. इस दिन पूरे नवरात्रि का समापन होता है.  

दशहरा

5 अक्टूबर, बुधवार को देश में दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था जिसके उपलक्ष्य में दशहरा मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में धूमधाम से रावण दहन किया जाएगा. 

पापांकुशा एकादशी व्रत

6 अक्टूबर, गुरुवार को पापंकुश एकादशी है. सालभर में एक बार आने वाली ये एकादशी काफी महत्वपूर्ण एकादशी है. (October month festival) इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. 

शरद पूर्णिमा

9 अक्टूबर, रविवार को बेहद महत्वपूर्ण पूर्णिमा है जिसे शरद पूर्णिमा कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन आसमान से अमृत बरसता है. इस दिन चाँद की चाँदनी में रखी हुई खीर खाने से व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है.  

करवा चौथ

13 अक्टूबर, गुरुवार को करवा चौथ व्रत है. इस दिन महिलायें अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर निर्जल उपवास रहती है और शाम को चाँद देखने के बाद ही व्रत को खोलती है. 

अहोई अष्टमी व्रत

17 अक्टूबर, सोमवार को अहोई अष्टमी व्रत है. इस दिन महिलायें अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है. (October month festival) इस व्रत को तारे को देखकर खोल जाता है. 

धनतेरस

धनतेरस एक प्रमुख त्योहार है जिसे 23 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन माँ लक्ष्मी के धन स्वरूप की पूजा होती है. इस दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं और वाहन खरीदते हैं.  

नरक चतुर्दशी और दिवाली

24 अक्टूबर, सोमवार को हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली है. इस दिन भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या आए थे. हिंदुओं के द्वारा प्रत्येक वर्ष दिवाली को धूमधाम से मनाया जाता है. 

 गोवर्धन पूजा

दीवाली के अगले दिन को गोवर्धन पूजा की जाती है. 25 अक्टूबर, मंगलवार को गोवर्धन पूजा की जाएगी. इस दिन भगवान कृष्ण के गोवर्धन स्वरूप की पूजा की जाती है.  

भाई दूज

दिवाली का दूसरा दिन भाई दूज के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई को घर बुलाती हैं और उन्हें भोजन कराती हैं तथा उनका टीका किया जाता है.  

ये सभी अक्टूबर माह के व्रत एवं त्योहार हैं.  

यह भी पढ़ें :

Monthly Rashifal 2022: अक्टूबर माह में खुलेंगे इन राशियों की किस्मत के दरवाजे 

1 अक्टूबर से होंगे ये 6 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Budh Vakri Effect: बुध हुए वक्री, 2 अक्टूबर तक आपकी राशि पर रहेगा असर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *