Mon. May 6th, 2024

Budh Vakri Effect: बुध हुए वक्री, 2 अक्टूबर तक आपकी राशि पर रहेगा असर

budh vakri effect

बुद्धि और कौशल के देवता बुद्ध 10 सितंबर से कन्या राशि में वक्री होंगे. बुध 2 अक्टूबर तक कन्या राशि में वक्री (Budh Vakri Effect) रहेंगे जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. बुध के राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या असर होगा जानते हैं बुध के वक्री राशिफल में.  

बुध राशि परिवर्तन का मेष राशि पर प्रभाव 

बुध का वक्री होना मेष राशि के जातकों के स्वास्थ को प्रभावित करेगा. (Budh Vakri Effect) आपको स्वास्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर भी हानि होने के आसार हैं. संबंधों को बेहतर करने के लिए अधिक प्रयास करना होगा.  

नौकरी और व्यवसाय से संबंधित कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें. कोर्ट से जुड़े लोगों को सकारात्मक फल मिलेंगे. आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं. स्टूडेंट इस समय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

बुध राशि परिवर्तन का वृषभ राशि पर प्रभाव

 वृषभ राशि के जातकों को बुध का वक्री होना मिश्रित परिणाम देगा. आप अलग-अलग माध्यमों से धन कमा पाएंगे. आपके धन में बढ़ोतरी होगी. (Budh Vakri Effect) निवेश करने से पहले सावधानी से जांच पड़ताल करें.

गैर कानूनी गतिविधि से दूर रहें. प्रेम संबंधों में सतर्कता बरतनी जरूरी है. विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें. संतान प्राप्ति का योग बन सकता है. जीवनसाथी के साथ बहस करने से बचें. स्टूडेंट इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

बुध राशि परिवर्तन का मिथुन राशि पर असर

 मिथुन राशि के लिए बुध का वक्री होना शुभ है. इस दौरान जातक अपनी छवि को बेहतर बना पाएंगे. वे दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे. उस दौरान आपके घर के सदस्यों के साथ भी संबंध मधुर होंगे.

 पारिवारिक मामलों से जुड़े मामलों में आपसे राय ली जाएगी. आप अपनी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेंगे. करियर में आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं. स्टूडेंट के लिए भी मेहनत करने का समय रहेगा.  

बुध राशि परिवर्तन का कर्क राशि पर असर

 कर्क राशि वालों को इस दौरान सचेत रहने की आवश्यकता है. आपकी कही गई बातों का लोग गलत मतलब निकाल सकते हैं. (Budh Vakri Effect) जरूरी फैसले शांति से सोच-समझकर लें. व्यापारियों को भी समझदारी से फैसला लेने की जरूरत है.

नौकरी करने वाले लोग अपने सहकर्मियों से सतर्क रहें. आपकी वाणी के कारण आपका कार्यस्थल पर विवाद हो सकता है. परिवार में भाई-बहन के साथ मतभेद हो सकता है. इस दौरान आपके नए दोस्त बनेंगे, लंबी दूरी की यात्रा से दूर रहें.

 बुध राशि परिवर्तन का सिंह राशि पर असर

 सिंह राशि पर बुध के वक्री होने के मिश्रित परिणाम दिखाई देंगे. इससे आपके पारिवारिक जीवन में अशान्ति नजर आएगी. आर्थिक लिहाज से भी ये समय अच्छा नहीं है उधार लेने से बचें अन्यथा भविष्य में ये उधार चुकाने में दिक्कत होगी.

सिंह राशि के जातक कहीं भी पैसा निवेश करने से बचें. दूसरों की बातों में आकर निवेश न करें.  बिजनेस में नया करना चाहते हैं तो कर सकते हैं सही समय है. अपनी वाणी से आप संबंध खराब कर सकते हैं. स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा समय है.
बुध राशि परिवर्तन का कन्या राशि पर असर

कन्या राशि के जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव रहेगा.  सबसे ज्यादा अच्छे फल आपको करियर में देखने को मिलेंगे. व्यक्तिगत जीवन में आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहेंगे. शत्रु नुकसान पहुचाने की कोशिश करेंगे इसलिए सावधान रहें. 

विवाहित जातक दूसरों की बातों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. (Budh Vakri Effect) जीवनसाथी के साथ बहस करने से बचें. जीवनसाथी को कुछ भी बोलने से पहले सोच-समझ लें. मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े छात्रों को अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.  

बुध राशि परिवर्तन का तुला राशि पर असर 

तुला राशि के जातकों के जीवन में वक्री बुध नकारात्मक परिणाम लेकर आया है. आपके अंदर क्रोध की वृद्धि हो सकती है. आप अपनी वाणी से दूसरों की भावनाओं को आहत कर सकते हैं. हालांकि आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं.

 निजी जीवन में समझदारी से निर्णय लें. किसी से भी वाद विवाद करने से बचें. घर पर शांति का वातावरण बनाए रखें. अपने खर्चों पर लगाम लगाएं. 

बुध राशि परिवर्तन का वृश्चिक राशि पर असर

 वृश्चिक राशि के जातकों को वक्री बुध के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस वजह से घर में शांति और सुख का माहौल बना रहेगा. आपका ज्यादातर समय घरवालों के साथ बीतेगा. भाई-बहन आपका सहयोग करते नजर आएंगे.

आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं. लंबे समय से अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. व्यापारी को मुनाफा होने के आसार हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. गलत संगत में पड़ने से बचें. स्वास्थ के प्रति सजग रहें.

बुध राशि परिवर्तन का धनु राशि पर असर

बुध का वक्री होना धनु राशि के जातकों के आर्थिक जीवन को प्रभावित करेगा. आपके कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना होगी. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. इस दौरान अहंकार आपका शत्रु बन सकता है इसलिए उसे त्याग दें. 

पारिवारिक जीवन में निर्णय लेने में आसानी होगी. (Budh Vakri Effect) इससे आपकी छवि भी खराब हो सकती है. अपने रिलेशन सुधारने की कोशिश करें. स्वयं के अलावा दूसरों पर विश्वास रखने की आवश्यकता है. अच्छे लव पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है. 

बुध राशि परिवर्तन का मकर राशि पर असर 

मकर राशि में बुध के वक्री होने के प्रभाव से कोर्ट में चल रहे मामलों में आपको सफलता हाथ लग सकती है. घर में खुशहाली का माहौल रहेगा. काम के सिलसिले में यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. लेकिन यात्रा करने से बचना होगा.

 उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट को सफलता मिलने के आसार हैं. धार्मिक कार्यों के प्रति जातकों की रुचि रहेगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारी अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.  सभी जातकों को धन लाभ होने के आसार हैं.

 बुध राशि परिवर्तन का कुम्भ राशि पर असर

बुध का राशि परिवर्तन कुम्भ राशि के जातकों के आर्थिक एवं प्रेम जीवन को प्रभावित करेगा. परिवार में अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है. लेकिन परिवार सहयोग की स्थिति में नजर आएगा. शरीर में आप थकान एवं दबाव महसूस करेंगे. 

आपके अंदर आमविश्वास की कमी देखने को मिलेगी. (Budh Vakri Effect) जातक केवल काम में न लगे रहे बल्कि आराम भी करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें. धन निवेश से बचें, गैर कानूनी गतिविधियों से दूर रहें. लोन के लिए आवेदन न करें. प्रेम संबंध को पर्याप्त समय दें. 

बुध राशि परिवर्तन का मीन राशि पर असर 

मीन राशि के जातकों के लिए ये समय सतर्क रहने वाला समय है. बिजनेस में आपको नुकसान होने की आशंका है. किसी भी सौदे को पूरा करने से पहले उसकी पड़ताल जरूर कर लें. किसी भी पर भी आँख मूंदकर विश्वास न करें. 

प्रेम जीवन तनापूर्ण रहेगा. एक छोटी सी गलतफहमी से विवाद उत्पन्न हो सकता है. लेकिन बातचीत के जरिए विवाद को हल किया जा सकता है. पारिवारिक जीवन में तानाशाही करने से बचें. छात्रों के लिए अच्छा समय है वे इस दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

Budhvar Vrat Katha: बुधवार व्रत कथा एवं पूजन विधि

Ganesh Puja Vidhi: आज बुधवार है, इस पूजा विधि से करें मंगलमूर्ति से मंगल की कामना

ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में बुध का फल

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *