Fri. Apr 26th, 2024

Patytm : पेटीएम अकांउट कैसे बनाएं? पेटीएम हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Paytm का इस्तेमाल कई लोग करते हैं. शायद आप भी करते होंगे. लेकिन जिन्हें पेटीएम का इस्तेमाल करना नहीं आता है. उनके लिए ये लेख काफी उपयोगी साबित होगा. पेटीएम इंडिया का नंबर वन वाॅलेट ऐप है जिस पर भारत के सबसे ज़्यादा लोगों के अकाउंट है. एक सब्जी वाले से लेकर बिजनेसमेन तक हर कोई पेटीएम का यूज कर रहा है. ऐसे में आप भी इसे उपयोग करना जरूर सीखें.

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं ? Create paytm account online

पेटीएम पर अकाउंट बनाने (Create paytm account) के लिए सबसे जरूरी चीज है पेटीएम ऐप. इसे सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और फिर इसे शुरू करें. आपको स्क्रीन पर Log in का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टेप कीजिए. लाॅग इन करने के बाद आपके लिए दो ऑप्शन आएंगे. Login to paytm और create new account. अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लाॅग इन करें और नया अकाउंट बनाना है तो न्यू अकाउंट पर क्लिक करें.

क्रिएट न्यू अकांउट पर क्लिक (online paytm account opening) करते ही आपके सामने एक फाॅर्म आता है जिसे आपको फिल करना है. इसमें अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी लिखकर एक पासवर्ड बनाना है. इसके बाद आपको साइन अप बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद पेटीएम एक ओटीपी भेजेगा. इस ओटीपी को भरकर आप डन पर टेप करें

डन करने के बाद आपसे ये कुछ और जानकारी मांगता है . जैसे आपका नाम, जन्म तिथि आदि. इस जानकारी को भरकर कन्फर्म बटन पर क्लिक करें. बस इतना करके आपका पेटीएम अकाउंट बन जाएगा. अब पेटीएम अकाउंट तो बन गया लेकिन इस पर पेमेंट कैसे करेंगे. पेटीएम पर पैमेंट करना काफी आसान है.

पेटीएम पर पेमेंट कैसे करें Paytm account payment process

पेटीएम पर पेमेंट आप दो तरीके से कर सकते हैं. 1. मोबाइल नंबर से 2. क्यू आर कोड से

पेटीएम पर पैमेंट करने के लिए आप ऐप के होमपेज पर जाएं और पे पर क्लिक करें.

यहां एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें दो ऑप्शन आएंगे. एक मोबाइल नंबर का और दूसरा paytm qr code का. अगर आपके पास मोबाइल नंबर है और क्यू आर कोड नहीं है तो आप मोबाइल नंबर डाले और आगे प्रोसेस करें. आगे आपसे वो अमाउंट पूछेगा. आप अमाउंट फिल करके पेमेंट कर सकते हैं.

इसके अलावा आपके सामने अगर क्यू आर कोड है तो आप मोबाइल में क्यू आर कोड के ऑप्शन पर क्लिक करके, क्यू आर कोड को स्केन करें. इसके बाद का सारा प्रोसेs पहले वाले ऑप्शन की तरह ही है. यहां भी आपको अमाउंट सिलेक्ट करके कन्फर्म करना है. उसके बाद आपका पेमेंट हो जाएगा.

पेटीएम शिकायत नंबर Paytm helpline number

इसके अलावा अगर आपके साथ पेटीएम पर कुछ भी फ्राॅड या गड़बड़ हो रही है तो आप पेटीएम के काॅल सेंटर पर काॅन्टेक्ट कर सकते हैं. पेटीएम ऐप के अंदर ही इनका हेल्प फाॅरम है जहां से आप इनके कस्टमर केयर के अलग-अलग नंबर ले सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *