Wed. Oct 9th, 2024

पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? (Can I withdraw my PF online?) इसका जवाब और प्रोसेस बहुत ही आसान है लेकिन इसका प्रोसेस सीखने से पहले हमें कुछ बातों का जानना जरूरी है जो पीएफ से जुड़ी है. पीएफ निकालने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आप पीएफ को कब, किन परिस्थितियों में और किस तरीके से निकाल सकते हैं. पीएफ निकालने के लिए क्या जरूरी डाॅक्यूमेंट होते हैं (Documents for PF withdraw) ये भी आपको पता होना चाहिए. पीएफ के बारे में पूरी जानकारी आप लेख में पढ़ेंगे.

ऑनलाइन पीएफ कब निकाल सकते हैं? (Required time for PF Claim)

पीएफ आप निम्न स्थितियों में ही निकाल सकते हैं

– नौकरी छोड़ने के बाद
– नौकरी के दौरान पीएफ का कुछ अंश निकाल सकते हैं
– रिटायरमेंट के बाद

नौकरी करते हुए कैसे निकालें पीएफ? (PF Claim with job)

अगर आप नौकरी कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि नौकरी भी न छोड़े और पीएफ निकाल ले (PF withdraw with job) तो ऐसा हो सकता है. यहां आप आंशिक रूप से पीएफ निकाल सकते हैं. लेकिन आपको ऐसा तभी करना चाहिए जब आपको पैसों की सख्त जरूरत हो क्योंकि पीएफ में आपका पैसा जमा रहता है और इस पर ज़्यादा ब्याज भी मिलता है. आंशिक रूप से पैसा निकालते समय आपको कारण बताने होते हैं जो निम्न हैं

– नया घर बनाने के लिए
– नया प्लाॅट खरीदने के लिए
– घर रिपेयर करवाने के लिए
– होम लोन के रिपेमेंट के लिए
– बेटा/बेटी की शादी के लिए
– बेटा/बेटी की शिक्षा के लिए

ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए जरूरी बातें (Important things in online pf withdraw)

– ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट होना चाहिए.
– आपका यूएएन नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके पास मौजूद हो.
– यूएएन नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
– ईपीएफ मेंबरशिप के समय आधार कार्ड को पीएफ से लिंक करवा लेना चाहिए.
– एक रजिस्टर्ड अकाउंट तथा उस बैंक का आईएफएससी कोड आपके पास होना चाहिए.
– नौकरी छोड़ दी है तो उसे छोड़े हुए दो महीने या अधिक समय होना चाहिए.

कैसे निकालें ऑनलाइन पीएफ (How can I withdraw my PF amount online?)

– ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए ईपीएफओ के पोर्टल पर जाएं. (Click Here)
– अपने यूएन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग कर लाॅग इन करें. पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रिसेट कर लें.
– ईपीएफ क्लेम फाॅर्म पर क्लिक करें.
– यहां आपका आधार कार्ड तथा आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा उसके बाद ओटीपी के द्वारा सत्यापित किया जाएगा.
– वेरिफिकेशन के बाद ईपीएफ फाॅर्म आएगा. जिसमें आपको पूरी डिटेल सही-सही भरनी है. फाॅर्म को सेव कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
– अगर आपकी सारी जानकारी सही हुई तो 10 दिनों के अंदर (How much time it will take to withdraw PF online?) आपके अकाउंट में पीएफ का पैसा आ जाएगा.

तो इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए अप्लाय कर सकते हैं. अगर आप इस ऑनलाइन झमेले में नहीं पड़ना चाहते तो अपनी कंपनी के एचआर विभाग में संपर्क करें. वे आपको फाॅर्म भरने में मदद करेंगे और आपको दिशा देंगे कि आपको क्या करना है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *