Wed. Oct 9th, 2024

एटीएम कार्ड तो हम सभी के पास होता है. इसके गुमने और चोरी होने पर हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि इसे ब्लाॅक कैसे करें (How can I block my ATM card by SMS?). एटीएम कार्ड को ब्लाॅक करना काफी आसान है. इसे ब्लाॅक करने के तीन रास्ते हैं जिनसे आप एटीएम को ब्लाॅक कर सकते हैं. वैसे एटीएम ब्लाॅक करने के लिए आपके पास अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर लिखा होना चाहिए.

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका (How to block SBI ATM Card)

आजकल आपको एकाउंट खुलने के साथ ही एटीएम मिल जाता है. जब आपको एटीएम मिल जाए तो आप सबसे पहले उस कार्ड पर आने वाले डिजिट को लिख लें. इससे आपको एटीएम कार्ड ब्लाॅक करने में आसानी होगी. साथ ही जब भी आपका एटीएम कार्ड गुम जाए या चोरी तो उसे जल्दी से जल्दी ब्लाॅक करने की कोशिश करें ताकि कोई भी व्यकित उसका उपयोग न कर सके. एटीएम ब्लाॅक करने के तीन तरीके हैं जिनसे आप सभी एटीएम कार्ड को ब्लाॅक कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप से कैसे एटीएम कार्ड ब्लाॅक करें? (How can I block my ATM card without net banking?)

आज हर बैंक की ऐप मौजूद रहती है जिसकी मदद से आप नेट बैंकिंग कर पाते हैं. आप इनकी मदद से एटीएम कार्ड को ब्लाॅक कर सकते हैं. यहां हम उदाहरण के लिए एसबीआई का ऐप ले लेते हैं. एसबीआई में आप सर्विस ऑप्शन में जाकर डेबिट कार्ड होस्टलिंग के ऑप्शन पर जाइए. इसमें आपको अकाउंट नंबर, कार्ड नंबर, कार्ड ब्लाॅक करने का कारण देना है. इसके बाद आपको रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे कन्फर्म करने के बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लाॅक हो जाएगा.

एसएमएस से कैसे करें एटीएम कार्ड ब्लाॅक? (ATM Card block by SMS)

बहुत से खाता धारकों के पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होती. ऐसे में वे अपने रजिस्टर्ड नंबर से एसएमस भेजकर एटीएम कार्ड को ब्लाॅक कर सकते हैं. (How can I Block my SBI ATM Card?) यहां आपको एसएमएस में कार्ड का लास्ट 4 डिजिट का नंबर लिखना होगा तथा उसे बैंक द्वारा बताए गए नंबर पर भेजना होगा. अगर आप एसबीआई का कार्ड ब्लाॅक करवाना चाहते हैं तो आप 567676 पर मेसेज भेजें.

काॅल करके कैसे करें एटीएम कार्ड ब्लाॅक? (ATM Card block by calling)

अगर आप बताई गई दोनों चीज़ें नहीं कर पा रहे हैं तो आप बैंक के कस्टमर केयर में काॅल करें (ATM Card block customer care). यहां आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगी जिन्हें बताकर आप अपना एटीएम कार्ड ब्लाॅक कर सकते हैं. अगर आप एसबीआई का एटीएम कार्ड काॅल करके ब्लाॅक करना चाहते हैं तो आप 1800112211 या फिर 18004253800 पर काॅल कर सकते हैं.

एटीएम कार्ड को अनब्लाॅक कैसे करें? (Can I unblock my ATM card?)

कई बार हम गलत पासवर्ड तीन बार डाल देते हैं जिससे हमारा एटीएम कार्ड ब्लाॅक हो जाता है. ये सुरक्षा कारणों से होता है. गलत पिन डालने के कारण ये 24 घंटे या तय समय सीमा के लिए ब्लाॅक हो जाता है. 24 घंटे बीत जाने के बाद ये अपने आप अनब्लाॅक हो जाता है. अगर ये अनब्लाॅक नहीं होता तो आप बैंक के कस्टमर केयर से मदद ले सकते हैं. अगर आपने एटीएम कार्ड को खुद काॅल, मैसेज करके या ऐप की मदद से ब्लाॅक करवाया है तो आप उसे अनब्लाॅक नहीं करवा सकते. फिर आपको नया एटीएम कार्ड बनवाना पड़ेगा.

इस तरह आप अपने एटीएम कार्ड को आसानी से ब्लाॅक कर सकते हैं. अगर आप एटीएम कार्ड चला रहे हैं तो आपको ये जानकारी जरूर होना चाहिए.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *