Sat. Nov 9th, 2024

PM Suraksha Bima Yojana: आप जानते हैं कि आज के समय में बदलती जीवनशैली के चलते लोग अपने शरीर की ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसके कारण हर किसी को कोई न कोई बीमारी हो रही है. ऐसे में हर किसी के पास जीवन बीमा होना जरूरी है. ऐस में सरकार गरीब परिवारों के लिए ऐसी योजनाएं लाती रहती है, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिलती है. इसी के मद्देनजर सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरू किया है. इस योजना का उद्देश्य है कि किसी परिवार के मुखिया को विपदा की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करना. (PM Suraksha Bima Yojana)

बताया जा रहा है कि इस स्कीम में सालाना 20 रुपये और हर महीने 2 रुपये देने होंगे और आपको इतने कम पैसों में 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा मिल जाता है. बता दें केंद्र सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, तो आइए जानते हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में…………… (pm suraksha bima yojana In hindi)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से किसे मिलेगा लाभ (PM Suraksha Bima Yojana Benefits)

इस योजना का लाभ 18 से 70 साल की उम्र के लोगों को मिलता है और निवेश राशि स्वचालित रूप से लिंक किए गए बैंक खाते से काट ली जाती है. बताया जा रहा है कि इसके जरिए बीमा लिए व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो उसे 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलती है. ऐसे में अगर बीमाधारक किसी दुर्घटना में विकलांग हो जाता है तो सरकार 1 लाख रुपये की रकम प्रदान करती है.

आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इन दस्तावेज़ों की आवश्यकता है जैसे….

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड या कोई आईडी प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • आयु प्रमाण जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो

ऐसे करें आवेदन (PM Suraksha Bima Yojana Registration)

  • इस योजना को आप आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा, वहां आप आवेदन पत्र भरें.
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले जरूरी दस्तावेज अटैच करें.
  • सारी प्रोसेस करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • वहीं, अगर आप इस योजना पर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करें.

योजना के नियम एवं शर्तें

  • आवेदक के पास एक बैंक का चालू बचत खाता होना चाहिए.
  • अगर बैंक खाता बंद हो गया तो यह योजना भी समाप्त हो जायेगी.
  • बता दें कि 1 साल के बाद इस स्कीम में दोबारा निवेश करना होगा.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *