Fri. Apr 26th, 2024

क्या आप बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं. क्या आप किसी ऐसे बिजनेस लोन की तलाश मे हैं जिसमे आपकी कुछ रकम माफ कर दी जाये या सरकार द्वारा दे दी जाए तो आप सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Pradhanmantri rojgar srujan karyakram yojna) के अंतर्गत लोन ले सकते हैं. इस लोन मे सरकार द्वारा 15-35 फीसदी तक की सबसिडी सरकार द्वारा दी जाती है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की पूरी जानकारी आप इस लेख मे पढ़ेंगे.

क्या है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Programme)

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) को देश मे लोग आसानी से कारोबार शुरू कर सके इसलिए शुरू किया गया है. इसमे आपको छोटे कारोबार शुरू करने के लिए लोन (Loan for small businessmen) पर पैसा दिया जाता है. लोन आपको चुकाना तो पड़ता है लेकिन उस पर सरकार आपको सबसिडी दे देती है (Subsidy on loan) जिससे आप पर लोन का इतना भार नहीं आता. देश मे स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली इस योजना का मकसद अधिक से अधिक लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देने का है.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मे कितना लोन मिलता है? (Loan in PMEGP)

PMEGP के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. लोन लेते वक़्त आपको कारोबार करने की 10 प्रतिशत राशि का इंतेजाम करना होता है. बाकी का 90 प्रतिशत आपको लोन के रूप मे दिया जाता है. इसके बाद लोन चुकाने के लिए आपको सरकार की तरफ से 15 से 35 प्रतिशत तक की सबसिडी मिल जाती है. इस योजना के लिए मोदी सरकार ने साल 2019-20 के बजट मे 2327 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में कितने तरह के लोन मिलते हैं?

PMEGP योजना मे बिजनेस शुरू करने के लिए दो तरह के लोन दिये जाते हैं.
1) सर्विस सेक्टर मे बिजनेस करने के लिए 15 लाख तक का लोन (Loan upto 15 lakh)
2) फैक्टरी लगाने के लिए 25 लाख तक का लोन (Loan upto 25 lakh)

कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लोन (How to apply in PMEGP loan)

इस लोन को लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले आपको आपके बिजनेस की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी. अगर आप इसे नहीं बना पा रहे हैं तो इसकी वैबसाइट पर आपको इसके उदाहरण मिल जाएंगे जिनहे देखकर आप अपना प्रोजेक्ट बना सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने ले लिए आपको आधार कार्ड की डिटेल, बैंक की डिटेल, पर्सनल डिटेल देना होगी.

कौन ले सकता है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना मे लोन (Who can take loan in PMEGP)

इस योजना के तहत उद्यमी, संस्थान,को-ऑपरेटिव सोसायटी, सेल्फर हेल्प् ग्रुप (स्वयं सहायता समूह या SHG) और ट्रस्टन लोन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एक बहुत अच्छी योजना है जिसमे आप आसानी से लोन ले सकते हैं. इस योजना मे आपको लोन की 35 प्रतिशत तक की रकम पर सरकार द्वारा सब्सिडी जाती है जिससे आपकी ब्याज की रकम आसानी से कवर हो जाती है फिर आप पर सिर्फ लोन के मूलधन का ही भार रहता है।

योजना की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करने : प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *