Fri. Apr 26th, 2024

अगर आपको छोटा-मोटा लोन चाहिए तो आप कहा जाएंगे. सीधी सी बात है बैंक के पास फिर किसी ऐसे व्यक्ति के पास जो ब्याज पर पैसे देता है. लेकिन क्या आपने कभी ऑनलाइन लोन लिया है. अगर नहीं लिया तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इसमे आप पी2पी प्लेटफॉर्म (P2P loan in india) के बारे मे जानेंगे जो ऑनलाइन छोटे-छोटे लोन (Online loan process) देता है. यहा आप लोन दे भी सकते हैं और लोन ले भी सकते हैं.

क्या है पी2पी प्लेटफॉर्म (p2p lending india)

पी2पी प्लेटफॉर्म उधार देने (Lander) और लेने (Borrower) के लिए बाजार मुहैया करता है. आप यहाँ उन लोगों से पैसा उधार ले सकते हैं जिनके पास अतिरिक्त पैसा है. इस ऑनलाइन सेवा के जरिये देनदारों को लेनदारों से मिलवाया जाता है. यहा लेनदारों की प्रोफ़ाइल देखकर पैसा दिया जाता है. वे आपको तभी पैसा देंगे जब आपकी प्रोफ़ाइल विश्वसनीय लगे.

कौन ले सकता है पी2पी प्लेटफॉर्म से लोन (Who can take p2p loan)

पी2पी से वैसे तो हर वो व्यक्ति लोन ले सकता है जिसे पैसे की जरूरत है. लेकिन लोन लेने के लिए तो बैंक और एनबीएफ़सी मौजूद है. बैंक आपको कम ब्याज दर पर और एनबीएफ़सी आपको थोड़ा ज्यादा ब्याज दर पर पैसा लोन पर दे देते हैं. लेकिन यहा काफी ज्यादा कागजी कार्यवाही होती है और कुछ कारणों से लोन मिलते-मिलते रह जाता है. ऐसी स्थिति मे आप यहा से लोन ले सकते है. यहा आपकी प्रोफ़ाइल के आधार पर आपको लोन तो मिल जाएगा.

कितना लोन मिलता है पी2पी प्लेटफॉर्म से? (P2P loan ammount)

पी2पी प्लेटफॉर्म से आप सामान्यतः 25 हजार रुपये लोन के रूप मे ले सकते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप अकेले 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं. इस लोन को चुकाने के लिए 36 महीने का समय दिया जाता है. RBI ने इस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे है और वो अभी धीरे धीरे इस माध्यम मे दिशा-निर्देश जारी कर रहा है.

कैसे करवाएँ पी2पी रजिस्ट्रेशन (How to register in p2p platform)

इसमे कर्ज लेने वाले और देने वाले दोनों व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन करवाना पढ़ता है. इसके लिए आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा. फॉर्म मे आपसे कुछ पर्सनल, वित्तीय और बिजनेस से जुड़ी जानकारी पूछी जाएगी. इसके साथ ही जरूरी डॉकयुमेंट भी मांगे जाएंगे.

यहा रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाता है. रजिस्ट्रेशन के बाद आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. जिस भी देनदार को आपकी प्रोफ़ाइल विश्वसनीय लगी वो आपको लोन दे देगा. यहा इस बात का जरूर ध्यान रखें की यहा कम समय के लिए लोन दिया जाता है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *