Fri. Oct 4th, 2024

भारत मे कई लोग अपने पास रखा पैसा जल्दी से डबल करना चाहते हैं और इसके लिए वे ढेर सारी स्कीम में अपना पैसा लगाते हैं इस उम्मीद मे की उनका पैसा डबल हो जाए लेकिन कई बार वे कंपनियां भाग जाती हैं और उनका पैसा डूब जाता है. ऐसा भारत में कई बार हुआ है ऐसी योजनायों को पोंजी स्कीम कहते हैं. (Is Ponzi scheme a crime?) पोंजी स्कीम क्या होती है और इससे कैसे बचा जाए इस बारे में आप इस लेख मे जानेंगे.

क्या है पोंजी स्कीम? (What is a Ponzi scheme example?)

हम सभी अपना पैसा कहीं न कहीं इस उम्मीद में लगाते हैं की हमें इस पर बेहतर रिटर्न मिल पाये. कुछ कंपनियाँ दावा करती हैं की आपका पैसा यहा से डबल हो जाएगा या फिर आपको इस पर 100 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा. (How to make money with ponzi scheme) इसके बदले में उन्हें कुछ पैसा जमा करना होता है, उस कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदना होते हैं और वहाँ अन्य लोगों को मेम्बर बनाना होता है जिसके बदले मे उन्हें धीरे-धीरे पैसे मिलते हैं. इसे ही पोंजी स्कीम कहते हैं.

पोंजी स्कीम की शुरुवात कहा हुई ? (How to start ponzi scheme?)

पोंजी स्कीम काफी पहले से प्रचलित है. पोंजी स्कीम (Ponzi scheme) के शुरुवात चार्ल्स पोंजी (Charls Ponzi) ने की थी इसलिए इसे पोंजी स्कीम कहा जाता है. चार्ल्स पोंजी ने 1920 मे पोंजी स्कीम से अपना बिजनेस प्लान बनाया था लेकिन इससे पहले भी कई (Ponzi scheme frod) फ्रॉड हो चुके थे. इस स्कीम के कारण की बड़े- बड़े फ्रॉड दुनिया भर मे हुए है.

पोंजी स्कीम को फ्रॉड स्कीम क्यों कहते हैं? (Why ponzi scheme fraud and scam?)

पोंजी स्कीम को फ्रॉड स्कीम इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमे शुरू में आपको खूब लालच दिखाया जाता है लेकिन बाद मे ये कंपनी आपका पैसा लेकर भाग जाती है. इस प्लान में अच्छा पैसा मिलने के कारण लाखों लोग इससे जुड़ जाते हैं जैसे ही कंपनी के पास खूब सारा पैसा इकट्ठा हो जाता है वैसे ही कंपनी भाग जाती है. इस स्कीम से उन लोगों का तो फायदा हो जाता है जो शुरू में पैसा लगाते हैं लेकिन वे नुकसान में रहते हैं जो बाद मे पैसा लगाते हैं और कुछ कमा नहीं पाते.

पोंजी स्कीम मे धोखाधड़ी से कैसे बचे? (How can ponzi schemes be prevented?)

पोंजी स्कीम से बचने के लिए आप स्वयं ही प्रयास कर सकते हैं.(How can ponzi schemes be prevented?) इसमे कोई और आपकी मदद नहीं कर सकता क्योंकि इस स्कीम मे जब आप पैसा लगाने जाएंगे तो आपका माइंडसेट ऐसा कर दिया जाएगा की आपको इसमे कुछ नुकसान नहीं होगा लेकिन बाद मे आपके पास कुछ नहीं बचेगा.

– पोंजी स्कीम से बचने के लिए आप इसकी ब्याज दर देखें अगर ये मार्केट मे चल रहे म्यूचुअल फ़ंड या अन्य किसी सरकारी स्कीम से बहुत ज्यादा है तो इसमे निवेश करना खतरनाक हो सकता है.

– अगर किसी स्कीम मे आपसे कम समय मे पैसा डबल करने की बात की जा रही है तो आप उसमे निवेश करने से पहले अच्छी तरह पड़ताल करें और फिर उसमें निवेश करें क्यूंकी इस तरह की स्कीम मे ही अधिकतर लोगों का पैसा डूबता है.

– पोंजी स्कीम मे अक्सर कंपनियां अपने बिजनेस मॉडल को खुलकर नहीं बताती वे ये तो बताती हैं की आपको इतना फायदा होगा लेकिन कैसे होगा इसे अच्छे से नहीं बताते.

अपना पैसा आप कहीं भी लगा सकते हैं लेकिन उसे ऐसी जगह लगाएँ जहा से बेहतर रिटर्न आए और वे रिटर्न सुनिश्चित हो ऐसा ना हो की आपने जहां पैसा लगाया है वो कंपनी ही भाग जाए. पोंजी स्कीम काफी लुभावनी होती है लेकिन इनमे काफी सोच समझकर इन्वेस्ट करें.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *